i special

-51 मिनट 44 सेकंड में पूरी की 16वीं जूनियर नेशनल फेडरेशन कप में 10 किमी रेस वॉक

-सोरांव एरिया के तिली का पूरा गांव की हैं निवासी, 17 वर्ष में ही रोशन किया देश का नाम

ALLAHABAD: लगन, मेहनत व हौसले मजबूत हों तो कोई भी लक्ष्य नामुमकिन नहीं। सोरांव क्षेत्र के तिली का पूरा गांव की रोजी पटेल ने महज 17 साल की एज में तमिलनाडु के कोयम्बटूर में गोल्ड मेडल जीतकर देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। यह सफलता उन्होंने 6वीं जूनियर नेशनल फेडरेशन कप के 10 किमी रेस वॉक में हासिल की।

भाई भी है गोल्ड मेडलिस्ट

रोजी पटेल तिली का पूरा गांव निवासी विजय बहादुर पटेल की बेटी हैं। उनका भाई इंद्रजीत भी खिलाड़ी है। इंद्रजीत ने शुरू से ही रोजी की खेल में काफी दिलचस्पी थी। इसे देखते हुए घर वालों ने प्रशिक्षण के लिए रोजी को देहरादून भेज दिया। देहरादून में अच्छे कोच के नेतृत्व में प्रशिक्षण ले रही रोजी का तमिलनाडु के कोयम्बटूर में आयोजित 16वीं जूनियर नेशनल फेडरेशन कप के लिए चयन हुआ। प्रतिभाग के लिए तमिलनाडु पहुंची रोजी ने शुक्रवार को 10 किलो मीटर रेस वॉक मात्र 51 मिनट 44 सेकंड में पूरा कर गोल्ड मेडल जीत लिया। यह खबर मिलते हीं यहां उनके गांव से लेकर देहरादून ट्रेनिंग सेंटर सहित पूरा देश गौरवांवित हो उठा। बता दें कि जून माह में वह जूनियर एशियाई खेल प्रतियोगिता में शामिल होंगी।