--GRP का वाट्सअप हेल्प लाइन 9454404444 जारी

--Passengers आपराधिक घटनाओं की अब पलक झपकते दे सकेंगे इंफॉर्मेशन

VARANASI

रेलवे स्टेशन सहित ट्रेंस में पैसेंजर्स के साथ होने वाली आपराधिक घटनाओं पर अब नकेल कसना आसान हो गया है। जीआरपी ने चोरी, छिनैती, डकैती, मिसविहैब सहित महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ की घटना की इंफार्मेशन के लिए वाट्सएप नंबर जारी किया है। ताकि पैसेंजर्स मौके की फोटो तत्काल वाट्सएप पर भेज सकें। इसके लिए संबंधित व्यक्ति को घटना का पूरा डिटेल और फोटो जीआरपी के वाट्सएप नम्बर 9ब्भ्ब्ब्0ब्ब्ब्ब् पर भेजना होगा।

एक्शन में मिलेगी हेल्प

वाट्सएप नंबर पर इंफॉर्मेशन मिलते ही सम्बन्धित थाने के जीआरपी थाना प्रभारी सहित टीम मौके पर पहुंच जाएगी। बुधवार को एसपी जीआरपी केपी सिंह ने वाराणसी कैंट स्टेशन के स्टेशन मैनेजर चेम्बर से सटे स्वागत कक्ष में सिस्टम का इनॉगरेशन किया। बताया कि अब क्रिमिनल रेलवे कैंपस सहित ट्रेंस में किसी भी पैसेंजर के साथ घटना करके बच नही पाएंगे। उन्होंने बताया कि पीडि़त पैसेंजर को उनके साथ घटित घटना की फोटो ऑडियो/विडियो के साथ घटना स्थल और डिटेल 9ब्भ्ब्ब्0ब्ब्ब्ब् पर भेजना होगा। जिसके बाद जीआरपी एक्टिव हो जाएगी। तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर क्रिमिनल के खिलाफ कार्रवाई करेगी। इनॉगरेशन समारोह में चीफ एरिया मैनेजर रवि प्रकाश चतुर्वेदी, सीनियर स्टेशन मैनेजर एके पाण्डेय, सहायक सुरक्षा आयुक्त कैंट एसके पाल, इंस्पेक्टर जीआरपी शिव प्रसाद सोनकर, इंस्पेक्टर आरपीएफ सतीश कुमार अर्जुन और पर्यटन पुलिस वाराणसी के निरीक्षक एके सिंह मौजूद रहे।

प्वाइंट टू बी नोटेड

-लेडीज पैसेंजर्स को मिलेगी सिक्योरिटी

-चोरी सहित अपराधिक घटना

के लिए थाने का नहीं काटना होगा चक्कर

-सीट-बर्थ पर अवैध कब्जा जमाने वाले जाएंगे जेल

-लोको पायलट की नहीं चलेगी चालाकी

-संदिग्ध व्यक्तियों की समय से पहले मिल सकेगी सूचना