सांप दिखाकर ट्रेन में यात्रियों से वसूलते थे पैसा, आरपीएफ की टीम ने की कार्रवाई

ALLAHABAD: ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों से टिकट आदि के नाम पर धन वसूली की खबर तो आपने बहुत सुनी होगी। यहां मुंबई रूट की ट्रेनों में यात्रियों को सांप से डरा कर सपेरे वसूली कर रहे थे। कोई सांप को आस्था से जोड़ कर पैसा वसूलता था तो कोई यात्रियों के गले में सांप डालने की धमकी दे कर। ऐसे ही सपेरों के खिलाफ आरपीएफ की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।

अवैध पार्किंग पर भी कार्रवाई

आरपीएफ इलाहाबाद के साथ ही सीआईबी की टीम ने ट्रेनों में घूमने वाले सपेरों को पकड़ने का प्लान बनाया। मुंबई से इलाहाबाद आ रही गोदान एक्सप्रेस में आरपीएफ की टीम ने छापे मारी की। इस दौरान इलाहाबाद से नैनी के बीच ट्रेन में सांप लेकर घूम रहे आठ सपेरों को पकड़ा गया, जो बीन बजाकर व सांप दिखाकर पैसेंजर्स से पैसे वसूल रहे थे। पकड़े गए लोगों में आनंद, गुड्डू, अरविंद, जुगनू, आनंद कुमार, मिलन नाथ, आसीम और गोलू शामिल हैं। ये सभी पैसेंजर्स को डरा कर पैसा वसूलते थे। अवैध पार्किंग करने वालों के खिलाफ भी आरपीएफ इलाहाबाद की टीम ने कार्रवाई की। सिटी साइड पोर्टिको एरिया में अवैध पार्किंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन वाहन चालकों को गिरफ्तार किया गया।