RANCHI : राजधानी में हर किसी का अपना आवास हो। कुछ इसी मकसद से रांची रिजनल डेवलपमेंट अथॉरिटी (आरआरडीए) ने लगभग आठ हजार फ्लैट बनाने की महत्वाकांक्षी योजना बनाई है। पीपीपी मोड पर नामकुम के टोन्को में लगभग 58 एकड़ जमीन ये फ्लैट बनाए जाने हैं। इसके कंस्ट्रक्शन पर करीब 75 करोड़ रुपए किए जाएंगे। इसका डीपीआर भी तैयार है, बस प्रशासनिक स्वीकृति मिलने का इंतजार है। इस अहम प्रोजेक्ट के जमीं पर उतरने से कमजोर वर्ग, अल्प आय वर्ग और उच्च आय वर्ग समूह के लोगों के अपने घर होने का सपना साकार हो सकेगा।

चिन्हित हो चुकी है जमीन

आरआरडीए के अध्यक्ष परमा सिंह ने बताया कि फ्लैट निर्माण के लिए नामकुम अंचल के टोनको मौजा में 58.45 जमीन चिन्हित कर ली गई है। इस बाबत प्रपोजल तैयार कर जिला प्रशासन को भेजा जा चुका है। फिलहाल जमीन अधिग्रहण से जुड़ी फाइल भूमि सुधार उप समाहर्ता (डीसीएलआर) के पास हैं। उनके अप्रूवल के बाद एडिशनल कलेक्टर, डीसी और कमिश्नर के पास इसे मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

हर इन्कम ग्रुप को मिलेगा आशियाना

आरआरडीए के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि पांच हजार फ्लैट तीन कैटेगरी में बनाए जाएंगे। आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यू) के लिए 12 भवन समूहों में 2112 फ्लैट बनाए जाएंगे। हर भवन 11 तल्ला होगा, जो 11.60 लाख स्क्वायर फीट में फैला होगा। इसमें हर फ्लैट करीब 400 स्क्वायर फीट का होगा। वहीं, एलआईजी के तहत 13 लाख 65 हजार वर्गफ ट पर 15 भवन समूहों का निर्माण होगा.यह भ 11 तल्ले की भवन होगी। प्रत्येक फ्लैट 850 वर्गफ ट में होगी और कुल 1320 फ्लैट बनाए जाएंगे। एमआईजी के लिए 13 लाख 65 हजार वर्गफीट में 14 भवन समूह बनाये जाएंगे। यह बिल्डिंग भी 11 तल्ले की होगी। प्रत्येक एमआईजी इकाई की कॉरपेट क्षेत्रफ ल 850 वर्ग फीट होगी। कुल 4664 फ्लैट बनाए जाएंगे।

किस कैटेगरी में कितने बनेंगे फ्लैट

कैटेगरी बिल्डिंग की संख्या तल्ला कुल फ्लैट कॉरपेट एरिया

ईडब्ल्यू 12 11 2112 400 स्क्वायर फीट

एलआईजी 15 11 1320 850 स्क्वायर फीट

एमआईजी 14 11 4664 850 स्क्वायर फीट

सीठियो में एचईसी से 60 एकड़ लेगी जमीन

आरआरडीए अध्यक्ष परमा सिंह ने बताया कि नामकुम अंचल के सीठियो मौजा में भी 60 एकड़ जमीन एचईसी से लेने की प्रक्रिया चल रही है। इसमें 32.50 एकड़ जमीन पर एंटरटेनमेंट पार्क बनाया जाएगा, जहां अरकेड सेंटर, फेरिस व्हील, रोलर कोस्टर, फू ड कोर्ट, ऑपेन एयर थियेटर, फ न राईडस, साइंस पार्क, किड जोन, इनडोर गेम, झारखंड आर्ट गैलरी स्टुडियो के साथ डेस्टीनेशन वेडिंग एंड कंट्री क्लब कम कनवेन्सन सेंटर, मैरेज हॉल, टॉय ट्रेन, लाईट एंड साउंड शो, स्ट्रीकिंग कार, हॉरर हाउस, मीरर मैज और थ्री डी थियेटर की सुविधा होगी। इस परियोजना पर लगभग 93 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।