फिलहाल 'दी शौकीन्स' के लिए व्यूअर्स के रिस्पांस का वेट कर रहे अक्षय कुमार ने हाल के सालों में 'एंटरटेनमेंट', 'हालिडे', 'स्पेशल 26', 'ओएमजी- ओह माई गॉड' जैसी सक्सेजफुल फिल्में कर चुके हैं पर उनकी कुछ फिल्मों को नाकामयाबी का मुंह भी देखना पड़ा है. इस बारे में अक्षय का कहना है कि वो सक्सेज और फेलियर से हट कर रिस्क लेने वाले प्रोड्यूसर और एक्टर के तौर पर पहचाने जाना पसंद करते हैं.

अक्षय का कहना है कि वे साल में चार फिल्में करते हैं और इसे वे इजीली हैंडिल भी कर लेते हैं. इतना ही नहीं वो इतनी फिल्मों के साथ काफी अच्छी वेकेशन भी मैनेज कर लेते हैं ताकि अपनी फेमिली के साथ भी टाइम स्पेंड कर सकें. वे कभी भी सेट पर लेट नहीं पहुचते बल्कि हमेशा पंक्चुअल रहना पसंद करते हैं. वो कहते हैं ऐसे में उनके एक से ज्यादा फिल्में करने पर किसी को एतराज नहीं होना चाहिए. वे फिल्मों में कुछ नया करते रहना चाहते हैं. यही वजह है वे 100-200 करोड़ रूपये के क्लब की फिल्मों के पीछे नहीं भागते. उन्हें रिस्क लेना पसंद है.

जल्दीं अक्षय अपनी अगली फिल्म 'बदर्स' पर करण जौहर के साथ मिलकर काम शुरू करने वाले हैं. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी हैं. उन्होंने कहा 'ब्रदर्स' के लिए उन्होंने लगभग 10 किलो वेट लूज किया है जबकि सिद्धार्थ ने 10 किलो वेट गेन कर लिया है. इस फिल्म में सिद्धार्थ के भाई के तौर अक्षय को उनके सामने वीक नजर आना है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk