प्रियंका का जश्न
नए साल के जश्न के मौक़े पर प्रियंका चोपड़ा धूम मचाने वाली हैं. ख़बरों के मुताबिक़ उन्हें चेन्नई में नए साल के जश्न के लिए एक डांस परफ़ारमेंस करने का न्यौता दिया गया है. कुल सात मिनट के इस परफ़ारमेंस के लिए प्रियंका को छह करोड़ रुपए की भारी भरकम फ़ीस दी जाएगी.

प्रियंका ने ये प्रस्ताव स्वीकार भी कर लिया है लेकिन उन्होंने कथित तौर पर आयोजकों के सामने शर्त रखी है कि वो सिर्फ़ डांस करेंगी और गाना नहीं गाएंगी. प्रियंका के लिए बॉक्स ऑफ़िस के नज़रिए से ये साल मिला-जुला रहा. जहां उनकी फ़िल्म 'ज़ंजीर' सुपरफ़्लॉप रही वहीं नवंबर में रिलीज़ हुई 'कृष-3' सुपरहिट रही.

Shraddha Kapoor

श्रद्धा को नहीं चाहिए अक्षय कुमार !
श्रद्धा कपूर की अब तक कुल मिलाकर सिर्फ़ एक फ़िल्म हिट रही है और वो थी इसी साल रिलीज़ हुई 'आशिक़ी-2'. लेकिन श्रद्धा बड़े बड़े स्टार्स के साथ काम करने से इनकार कर रही हैं. पहले उन्होंने जॉन अब्राहम के साथ फ़िल्म 'वेलकम बैक' में काम करने से इऩकार कर दिया क्योंकि कथित तौर पर वो उम्रदराज़ हीरो के साथ काम करना नहीं चाहतीं. और अब उन्होंने डेट्स की समस्या बताकर अक्षय कुमार के साथ फ़िल्म करने से पल्ला झाड़ लिया. अब इस फ़िल्म में उनकी जगह श्रुति हासन को लिया जाएगा.

दरअसल मीडिया में छपी ख़बरों के मुताबिक़ श्रद्धा ने शुरुआत में ही तय कर लिया है कि वो अपने हमउम्र कलाकारों के साथ ही फ़िल्मों में काम करेंगी और चाहे कोई कितना बड़ा स्टार ही क्यों ना हो अगर वो उम्र में उनसे ख़ासा बड़ा है तो ऐसी फ़िल्मों में श्रद्धा काम नहीं करेंगी.

सोनू को लता का सहारा
गायक सोनू निगम ने हाल ही में एक मुहिम छेड़ी है जिसके तहत उन्होंने मांग उठाई है कि गानों की रॉयल्टी पर गायकों का भी हक़ होना चाहिए. सोनू को इस मुहिम में आशा भोसले, अलगा याग्निक, कविता कृष्णमूर्ति, श्रेया घोषाल और सुनीधि चौहान जैसे गायकों का साथ मिल चुका है. लेकिन हाल ही में उन्हें सबसे बड़ी राहत तब मिली जब प्रख्यात गायिका लता मंगेशकर ने भी इस अभियान में उन्हें समर्थन देने का ऐलान किया.

लता मंगेशकर ट्वीट किया, "नमस्कार सोनू. आपने जो ये रॉयल्टी के लिए पहल की है, उससे मुझे बहुत ख़ुशी हुई. आज से 50 साल पहले मैंने भी इसी रॉयल्टी के लिए हमारी सिंगर्स असोसिएशन के सामने ये प्रस्ताव रखा था. मगर कुछ आर्टिस्ट ने हमारी बात नहीं मानी और हमें असोसिएशन बंद करना पड़ा. जबकि उस वक़्त भी मैं तो रॉयल्टी लेती ही थी, पर मैं चाहती थी कि सब गायकों के लिए रॉयल्टी मिले. मगर आप जैसे कलाकार ने अब इस मामले को समझा है तो हम सब मिलकर इसका सामना करेंगे. मैं आपको शुभकामनाएं देती हूं."

International News inextlive from World News Desk