-एस.आर। रूंगटा 'ए' डिवीजन लीग

CHAIBASA : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में एसआर रूंगटा 'ए' डिवीजन लीग के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए मैच में चक्रधरपुर क्रिकेट एकेडमी ने सेरसा चक्रधरपुर की टीम को 7 विकेटों से पराजित कर न सिर्फ पूरे चार अंक हासिल किए बल्कि फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीद भी बरकरार रखी। सीसीए चक्रधरपुर ने अपने पांचों मैच खेलकर तीन जीत के साथ क्ख् अंक हासिल किए है। इसका नेट रन रेट 0.भ्ब्9 है जो इतने ही अंक हासिल करनेवाले टाउन क्लब चाईबासा से काफी बेहतर है। स्थानीय बिरसा मुण्डा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए मैच में टॉस सेरसा चक्रधरपुर के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सेरसा चक्रधरपुर की टीम ने निर्धारित फ्भ् ओवरों में 7 विकेट खोकर ख्ख्भ् रन बनाए। इस टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरे मधुसूदन तंतुबाई ने 7 चौकों एवं फ् छक्कों मदद से सर्वाधिक 8क् रन बनाए। अन्य बल्लेबाजो में पहले बल्लेबाज गुरजीत सिंह सोनी ने भ् चौकों की मदद से ब्फ् रन, अमित दास ने ब्फ् रन एवं राकीब राजा ने नाबाद ख्0 रनों का योगदान दिया। चक्रधरपुर क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुरेश सोनामुनी ने फ्क् रन देकर फ् विकेट लिए जबकि चन्द्रनाथ ठाकुर, अनूप व्यास एवं आरिफ खान को एक-एक विकेट मिला। जीत के लिए ख्ख्म् रनों का पीछा करने उतरी चक्रधरपुर क्रिकेट एकेडमी ने फ्फ्.क् ओवरों में फ् विकेट के खोकर ख्ख्9 रन बनाकर लक्ष्य को असानी से प्राप्त कर लिया। बल्लेबाज सुजय शाह ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नाबाद क्00 रनों की पारी खेली और अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस सत्र में सुजय का यह दूसरा शतक है इससे पूर्व उसने फ्रेन्डस क्लब चाईबासा के खिलाफ भी शतक लगाया था। अन्य बल्लेबाजों में मो। शाहरुख ने भ् चौकों एवं ख् छक्कों की मदद से महत्वपूर्ण भ्भ् रन एवं दूसरे बल्लेबाज शोएल खान ने 8 चौकों एवं क् छक्के की मदद से ब्7 रनों का योगदान दिया। सेरसा चक्रधरपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अक्षय दास, यजुवेन्द्र कृष्णार्ती एवं अमित दास ने एक-एक विकेट लिया। रविवार को एमसीसी चाईबासा का मुकाबला सेरसा चक्रधरपुर से होगा।