- 71 अभ्यार्थियों का ड्राइविंग टेस्ट हुआ सोमवार को

का हुआ टेस्ट

- 64 अभ्यर्थी तकरीबन परीक्षा में हो गए पास

- 5 दिन की छुट्टी के बाद खुला आरटीओ

- 128 से अधिक वाहनों की हुई फिटनेस

- डीएल और फिटनेस के लिए लगी वाहनों की कतार

मेरठ। दीपावली के अवकाश के करीब पांच दिन बाद सोमवार को आरटीओ कार्यालय खुला तो आवेदकों की भीड़ जुट गई। लाइसेंस बनवाने से लेकर वाहनों की फिटनेस और परमिट के लिए लंबी -लंबी कतारों में आवेदक सुबह से ही जुटना शुरु हो गए। लेकिन विभाग में अधिकतर अधिकारी सोमवार को भी नदारद रहे। जिस कारण से अधिक आवेदकों को बिना काम के ही वापस जाना पड़ा।

पांच दिन बाद खुला कार्यालय

बुधवार को छोटी दीपावली से आरटीओ कार्यालय में दीपावली का अवकाश घोषित कर दिया गया था। पांच दिन के बाद सोमवार को कार्यालय खुलते ही आवेदनों का अंबार लग गया।

71 अभ्यार्थियों का हुआ टेस्ट

सोमवार को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए करीब 71 से अधिक अभ्यार्थियों का टेस्ट लिया गया। इनमें से करीब 64 परीक्षा में पास हो गए। जिनको लर्निग लाइसेंस जारी किया गया।

वाहनों की हुई फिटनेस

पांच दिन का अवकाश होने के कारण सोमवार को फिटनेस के लिए वाहनों की कतार लग गई। सोमवार को करीब 128 छोटे व बडे़ वाहनों की फिटनेस की गई।

खोला गया दूसरा गेट

फिटनेस के लिए अत्याधिक संख्या में वाहन आरटीओ परिसर में पहुंच गए जिस कारण से परिसर में जाम सा लग गया। वाहनों की भीड़ देखते हुए विभाग का दूसरा गेट वाहनों को निकालने के लिए खोला गया।

एआरटीओ तक रहे नदारद

सोमवार को दोपहर बाद तक आरटीओ और एआरटीओ कार्यालय नही पहुंचे। आरआई के भरोसे की विभाग के सभी काम रहे।

वर्जन-

लखनऊ में शायद मीटिंग की सूचना थी जिस कारण से एआरटीओ आज नही आई। लेकिन सभी काम विभाग में जारी रहे हैं।

- चंपा लाल, आरआई

कोटस-

लाइसेंस के लिए आवेदन किया था लेकिन सोमवार को भीड़ अधिक होने के कारण करीब डेढ़ घंटा बाद टेस्ट के लिए नंबर आया है।

- राजेश सैनी

गाड़ी की फिटनेस के लिए दीपावली से पहले आवेदन दिया था। लेकिन छुट्टियों के कारण सोमवार को बुलाया था। आज दो घंटे बाद फिटनेस का नंबर आया है।

- आदित्य प्रकाश

लाइसेंस रिन्यूअल के लिए आवेदन किया था। लेकिन भीड़ देखकर आज आवेदन को वापस ले लिया।

- तेजपाल सिंह