- ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में भरे जाएंगे फॉर्म

BAREILLY: आरयू ने बीपीएड एग्जाम के लिए फॉर्म भराने का शेड्यूल डिक्लेयर कर दिया है। बीपीएड के मेन एग्जाम के फॉर्म भी ऑनलाइन भराए जाएंगे। आरयू की वेबसाइट पर एग्जाम फॉर्म उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा इंप्रूवमेंट, भूतपूर्व और छूटे हुए प्रैक्टिकल्स के लिए स्टूडेंट्स ऑफलाइन फॉर्म भरेंगे, जो यूनिवर्सिटी के कैश काउंटर पर उपलब्ध होंगे। एग्जाम फॉर्म भरने की प्रक्रिया ख्8 अप्रैल से शुरू होगी।

यह है शेड्यूल

ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट ब् मई है। वहीं फॉर्म के प्रिंटआउट को कॉलेज में जमा करने की लास्ट डेट म् मई है। जबकि कॉलेजेज द्वारा यूनिवर्सिटी में फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 8 मई है। वहीं इंप्रूवमेंट, परीक्षा सुधार और छूटे हुए प्रैक्टिकल्स के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट म् मई और कॉलेज में फॉर्म भरने की लास्ट डेट 8 मई है।

कॉलेजेज को देना होगा शपथ पत्र

कॉलेजेज को यूनिवर्सिटी में फॉर्म जमा करते वक्त एक शपथ पत्र भी जमा करना होगा। उन्हें अपने शपथ पत्र में यह लिखकर देना होगा कि वे एनसीटीई के सभी गाइडलाइंस को फॉलो करते हैं और उन्होंने निर्धारित दिवसों की क्लास को कंडक्ट कराया है।