BAREILLY: आरयू की गलती सैकड़ों स्टूडेंट्स पर भारी पड़ गई। यूनिवर्सिटी ने बीएससी सेकेंड ईयर की जो मार्कशीट जारी की है, उसमें फ‌र्स्ट ईयर के इंप्रूवमेंट के मा‌र्क्स शो ही नहीं किए हैं। ऐसे सैकड़ों स्टूडेंट्स के साथ हुआ है। अब स्टूडेंट्स को दोबारा मार्कशीट बनवानी पड़ेगी, जिसके लिए उन्हें कई बार यूनिवर्सिटी का चक्कर काटना पड़ेगा। यही नहीं नई मार्कशीट बनवाने के लिए उन्हें जेब भी ढीली करनी पड़ेगी। ज्यादा जल्दी चाहिए तो सुविधा शुल्क भी देना होगा।

क्00 से ज्यादा बीसीबी के मामले

बीसीबी में ही अकेले ऐसे क्00 से ज्यादा स्टूडेंट्स हैं, जिनकी मार्कशीट गड़बड़ है। आरयू ने हाल ही में बीएससी सेकेंड ईयर का रिजल्ट जारी किया है। अब स्टूडेंट्स को मार्कशीट दी जा रही हैं। जैसे-जैसे स्टूडेंट्स मार्कशीट लेने आ रहे हैं उन्हें आरयू की इस गड़बड़ी के बारे में पता चल रहा है। वेडनसडे को ऐसे कई स्टूडेंट्स ने बीसीबी में कंप्लेन की है। उन्होंने बताया कि सेकेंड ईयर की मार्कशीट में फ‌र्स्ट ईयर के मा‌र्क्स का टोटल दिया होता है, लेकिन आरयू ने इंप्रूवमेंट के बजाय फ‌र्स्ट ईयर के पुराने मा‌र्क्स का टोटल प्रिंट कर दिया है। कॉलेज ने इसके लिए यूनिवर्सिटी से कॉन्टेक्ट करने को कहा है।