-पैरामेडिकल स्टूडेंटस को दिलाई गई ईमानदारी से मानवता की सेवा करने की शपथ

-कार्यक्रम में सिटी मजिस्ट्रेट यूपी सिंह ने फ्लोरेंश नाइटेंगल के जीवन पर डाला प्रकाश

BAREILLY :

इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रूहेलखंड मेडिकल कॉलेज ऑफ नर्सिग में थर्सडे को भावी कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान बने रहने के लिए लैम्प लाइटिंग समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीएससी नर्सिग,जीएनएम, एएनएम और पैरामेडिकल के स्टूडेंट्स शामिल हुए। जिसमें नर्सिग एवं पैरामेडिकल के स्टूडेंट्स ने अपने कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ ली। कार्यक्रम का शुभारंभ सिटी मजिस्ट्रेट यूपी सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

मानवता की सेवा करने की दिलाइर् गई शपथ

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूपी सिंह ने स्टूडेंट को निरंतर सीखते रहने और सेवाभाव से मरीजों की देखभाल करते रहने का संदेश दिया। उन्होंने मिस फ्लोरेंस नाइटेंगलज के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके द्वारा किए गए सेवा भाव का भी वर्णन किया। दीप प्रज्जवलन के बाद सनासम ब्रिजेनी, सनाबाम लिन्थोई, अंजली शाह, मीतू भटनागर ने दीप की रोशनी स्टूडेंट्स को प्रचलित कराई। इसके बाद सभी प्रथम वर्ष नर्सिग स्टूडेंट्स को नाइटेंगल प्लेज के बारे में बताया। स्टूडेंट को प्रधानाचार्य प्रियंका मसीह और पूनम कुमार ने पैरामेडिकल के स्टूडेंट्स को शपथ ग्रहण कराई। जिसमें उन्हें शपथ दिलाई गई कि वह कभी किसी मरीज को क्षति नहीं पहुंचाएंगे, सदैव मानवता की सेवा करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ। केशव अग्रवाल, प्रो। चांसलर डॉ। अशोक अग्रवाल, वाइस चांसलर डॉ। लता अग्रवाल, वाइस प्रो। चांसलर डॉ। किरन अग्रवाल भी मौजूद रहें।