कर्मचारियों की स्ट्राइक की वजह से नहीं हो पाया कोई भी काम

BAREILLY: आरयू के पीजी कोर्सेस के एडमिशन प्रोसेस में आखिरकार कर्मचारियों की स्ट्राइक ने अड़ंगा डाल ही दिया। कैंपस में कंडक्ट होने वाले कोर्सेस में एडमिशन के लिए ट्यूजडे से एप्लीकेशन फॉ‌र्म्स की बिक्री शुरू होनी थी, लेकिन कर्मचारियों की स्ट्राइक के चलते कैश काउंटर नहीं खुला। इस वजह से एडमिशन प्रोसेस का पहला फेज पहले ही दिन ट्रैक से उतर गया। फॉ‌र्म्स की बिक्री का जिम्मा कर्मचारियों पर है। स्ट्राइक की वजह से ना तो कर्मचारियों ने काम किया, ना ही कैश काउंटर खुला और ना ही एक भी फॉर्म बिके। वेतन विसंगति समेत कई मांगों को लेकर आरयू के कर्मचारी भ् अगस्त से स्ट्राइक पर हैं।

कई कोर्सेस में होने हैं एडमिशन

आरयू ने एमए, एमसडब्लू, पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म, एमफिल समेत एक दर्जन कोर्सेस में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इनमें आवेदन करने की लास्ट डेट ख्भ् अगस्त है, लेकिन एप्लीकेशन फॉ‌र्म्स की बिक्री स्टार्ट ना होने की वजह से एडमिशन शुरू होने में संशय बरकरार है। कर्मचारियों की स्ट्राइक राज्य स्तरीय है। यह कब खत्म होगी किसी को स्पष्ट नहीं मालूम। ऐसे में जल्द ही स्ट्राइक खत्म नहीं हुई तो आरयू को अपना एडमिशन प्रोसेस पोस्टपोन करना पड़ सकता है।