BAREILLY: मेन एग्जाम को लेकर आरयू ने सभी कॉलेजेज को गाइडलाइंस जारी कर दिए हैं। एग्जाम के दौरान सीटिंग से लेकर कॉपियां बांटने और उनके संकलन तक के लिए आरयू ने गाइडलाइंस जारी किए हैं। साथ ही यह ताकीद भी किया है कि इन गाइडलाइंस को सख्ती से पालन करें। आरयू ने सीटिंग प्लान को लेकर इंक्रीजिंग ऑर्डर में स्टूडेंट्स को बिठाने के निर्देश दिए हैं। अक्सर यह देखा गया है कि कॉलेजेज सीटिंग प्लान तो बना लेते हैं लेकिन क्लारूम में उनका पालन नहीं होता। स्टूडेंट्स अपनी मर्जी के अनुसार किसी भी सीट पर बैठ जाते हैं। दरअसल वे अपनी गोलबंदी बनाकर एकसाथ बैठते हैं ताकि वे चीटिंग कर सकें।

संकलन केंद्र हुए फिक्स

आरयू ने कॉपियों के संकलन के लिए केंद्र भी फिक्स कर दिए हैं। हालांकि हर बार की तरह कॉलेजेज वही हैं। टोटल 9 संकलन केंद्र फिक्स किए गए हैं। बरेली डिस्ट्रिक्ट की सभी कॉपियां बीसीबी में जमा होंगी। बंडल को सील करते हुए सामान्य और ओएमआरशीट वाली कॉपियों को अलग-अलग बनाना होगा।