टोरंट के नेटवर्क दुरुस्त करने के काम का हुआ विरोध

पब्लिक ने घेरे टोरंटकर्मी, जमकर हुई तड़का-भड़की

आगरा। शाहगंज एरिया में पोल उखाड़ने पहुंची टोरंट की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध बढ़ते देख टोरंट की टीम को उखाड़े गए पोल दोबारा लगाने पड़े। तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ। इस दौरान यातायात भी बाधित रहा। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने यातायात शुरू कराया।

सराफा कारोबारियों का हंगामा

शुक्रवार सुबह शाहगंज स्थित संगीता टाकीज के पास टोरंट की टीम पहुंची। टीम ने यहां लगे हुए बिजली पोल उखाड़ना शुरू कर दिया। इसे देखकर लोग आक्रोशित हो गए। लोगों ने टोरंट की टीम का विरोध करते हुए जमकर खरी-खोटी सुनाई।

पोल उखड़ने से होगा अंधेरा

टोरंट टीम का विरोध करते हुए लोगों ने कहा कि हाल ही में मोहर्रम का त्यौहार आने वाला है। इन पोल के ऊपर स्ट्रीट लाइटें लगी हुई हैं। इन पोल के उखड़ते ही रास्ते में अंधेरा हो जाएगा।

पुलिस ने संभाली स्थिति

सड़क पर हंगामा होने के चलते आवागमन बाधित हो गया। शाहगंज पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की। टोरंट के अधिकारियों को भी बुलाया गया। बाद में उखाड़े गए पोल फिर से लगवा दिए गए। इसके बाद ही पुलिस स्थिति पर काबू पा सकी।