- लखनऊ-एलटीटी एक्सपे्रस रद्द होने से यात्री नाराज

- अन्य ट्रेन से मुंबई भेजने की मांग

LUCKNOW :

लखनऊ-एलटीटी एक्सप्रेस का संचालन रद्द होने की जानकारी मिलते ही इस ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर हंगामा काटना शुरू कर दिया। यात्रियों ने मांग की कि उन्हें किसी अन्य ट्रेन से मुम्बई भेजने की व्यवस्था की जाए। स्टेशन मास्टर अरविंद बघेल के समझाने पर भी यात्री शांत नहीं हुए और हंगामा करते रहे। इसके बाद मौके पर पहुंचे जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने यात्रियों को समझा-बुझा कर शांत कराया और उन्हें रेलवे स्टेशन से वापस भेजा।

रिफंड के लिए लगी लाइन

ट्रेन का रद्द होते ही बुकिंग काउंटर पर रिफंड लेने के लिए लंबी लाइन लग गई। अचानक रिफंड की इतनी बड़ी लाइन देखकर बुकिंग काउंटर पर बैठे कर्मचारी भी परेशान हो गए। यहां पर मौजूद सुरक्षा बलों ने रिफंड वालों की लाइन लगवाई तब जाकर रेलवे प्रशासन के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।

बाक्स

- रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन और यात्रियों की जानकारी के लिए रेलवे प्रशासन ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक हेल्प काउंटर बनाया है। साथ ही हेल्पलाइन नंबर 0522.2237677 और 9794630973 जारी किया है।

अधिकारी बैठे रहे एसी में

इस हादसे से दहशत में आए कुछ यात्री चारबाग स्टेशन पहुंचे। इन्हें उम्मीद थी कि यहां पर उनकी मदद के लिए अधिकारी और कर्मचारी मौजूद होंगे लेकिन यहां पर एक भी कर्मचारी उन्हें नहीं मिला। स्टेशन पर तैनात उप स्टेशन अधीक्षक वाणिज्य अपना एसी कमरा तक छोड़कर बाहर नहीं आए। रविवार होने के कारण मुख्यालय के साथ चारबाग रेलवे स्टेशन के अधिकांश अधिकारी और कर्मचारी पहले से ही अवकाश पर थे।

- बदले मार्ग से रवाना की गई ट्रेनें

उन्नाव रेलवे स्टेशन के पास एलटीटी एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद लखनऊ-उन्नाव रेलखंड की डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन ठप हो गया। कई ट्रेनें कैंसिल की गई और कुछ का रूट बदल दिया गया।

- इन ट्रेनों का संचालन हुआ रद्द

इसके साथ ही ट्रेन नंबर 64236 कानपुर-बाराबंकी मेमो, 64235 बाराबंकी-कानपुर मेमो, 64274 लखनऊ-बाराबंकी मेमो, 64275 बाराबंकी-लखनऊ मेमो, 64213 लखनऊ-कानपुर मेमो, 642111 लखनऊ-कानपुर मेमो के साथ ही ट्रेन नंबर 22122 लखनऊ-एलटीटी एक्सप्रेस का संचालन रद्द कर दिया गया। इसके अलावा कानपुर-प्रतापगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस को बदले हुए रूट से रवाना किया गया।