-स्मार्ट सिटी के लिए कंसल्टेंसी का नाम फाइनल, गुड़गांव की रुद्राभिषेक इंटरप्राइजेज (REPL) पर लगी मुहर

- तीन दिन के अंदर कंपनी को मिल जाएगा परमीशन लेटर, उसके एक हफ्ते बाद कंपनी को शुरू करना होगा काम

kanpur@inext.co.in

KANPUR : कानपुर ने स्मार्ट बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम बढ़ा दिया है. सैटरडे को स्मार्ट सिटी लिमिटेड बोर्ड की सेकेंड मीटिंग में स्मार्ट सिटी के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (पीएमसी) का नाम फाइनल कर दिया गया. बोर्ड बैठक में दौड़ में शामिल 6 कंपनीज के टेंडर खोले गए, जिसमें बिड और रैंकिंग के आधार पर गुड़गांव की रुद्राभिषेक इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर मुहर लगाई गई. प पीएमसी का नाम तय होने से अब डीपीआर बनने में तेजी आएगी. दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने 30 जून के अंक में बता दिया था कि इसी कंपनी के नाम पर मुहर लग सकती है. 2312 करोड़ रुपए से शहर को स्मार्ट सिटी में तब्दील किया जाएगा.

पहली चुनौती डीपीआर बनाने की

पीएमसी के नाम पर मुहर लगते ही स्मार्ट सिटी के कार्यो में तेजी आ जाएगी. तीन दिन के अंदर कंपनी को कार्य करने के लिए परमीशन लेटर दे दिया जाएगा. उसके एक हफ्ते बाद कंपनी को कार्य शुरू करना होगा. कंपनी के लिए सबसे बड़ी चुनौती स्मार्ट सिटी की डीपीआर बनाने की है. डीपीआर पर मुहर लगते ही कंपनी अपना कार्य शुरू कर सकेगी. कंपनी को पांच साल में शहर को स्मार्ट सिटी में तब्दील करना है.

हर महीने का होगा टारगेट

बोर्ड बैठक में फैसला लिया गया है कि कंपनी को हर एक महीने के कार्यो का टारगेट देना होगा और उसको पूरा कर के देना होगा. कंपनी के टारगेट को लिखित में देना होगा. इसके साथ ही कमेटी के मेंबर कार्यो की निगरानी महीने के हिसाब से करेंगे. क्वालिटी वर्क की जिम्मेदारी भी मेंबर्स की होगी. हर दो महीने में बोर्ड बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कंपनी द्वारा किए गए कायोर्1 की समीक्षा की जाएगी.

ODFd> ƒææðçcæÌ §Üæ·¤æð´ ×ð´ ·¤æØü ÂãUÜð

S×æÅUü çâÅUè ·ð¤ ȤSÅUü Èð¤Á ·ð¤ ·¤æØæðZ ×ð´ ¥æðÇUè°È¤ ƒææðçcæÌ ç·¤° Áæ ¿é·ð¤ §Üæ·¤æð´ ·¤æð Âýæ‰æç×·¤Ìæ Îè Áæ°»è. ÎæØÚð ×ð´ ¥æÙð ßæÜð »æ¢ß ̉ææ àæãUÚUè ÿæð˜ææð´ ·¤æð Âýæ‰æç×·¤Ìæ ·ð¤ ¥æŠææÚ ÂÚ S×æÅUü ÕÙæØæ Áæ°»æ. ÕæðÇUü ÕñÆU·¤ ·¤ç×àÙÚ Âè·ð¤ ×ãUæç‹Ì ·¤è ¥ŠØÿæÌæ ×ð´ ãUé§ü, çÁâ×ð´ ©U‹ãUæð´Ùð ÁÜ çÙ»×, ÁÜ â¢S‰ææÙ, Ù»Ú çÙ»× ¥æñÚ ·ð¤S·¤æð ¥æçÎ çߏææ»æð´ ·¤æð ·¤æØæðZ ×ð´ â׋ßØ S‰ææçÂÌ ·¤ÚÙð ·ð¤ çÙÎðüàæ çΰ. Ù»Ú ¥æØé€Ì ¥çßÙæàæ çâ¢ãU Ùð ÂýðÁð´ÅUðàæÙ ·ð¤ ÕæÚð ×ð´ ÕÌæØæ. ÕñÆU·¤ ×ð´ ·ð¤Çè° ßèâè çßÁð´¼ý Âæ¢çÇUØÙ, °âÂè ÅUþñçȤ·¤, çßàæðcæ ¥æ×¢ç˜æÌ â׋ßØ·¤ ÙèÚÁ ŸæèßæSÌß ß S×æÅUü çâÅUè ·¤×ðÅUè ·ð¤ ×ð´Õâü ×æñÁêÎ ÚãUð.

--------------------

ये होने हैं कार्य

-मल्टीलेवल पार्किंग

-ई-पाठशाला

-पाथ वे

-साइकिल ट्रैक

-कम्यूनिटी टॉयलेट

-पाइपों व केबिल के लिए डक्ट

-वाई-फाई सुविधा

-जेब्रा क्रॉसिंग

-रेस्टोरेंट

-खुले थियेटर

-गंगा नदी का फ्रंट डेवलपमेंट

--------------------

7.42 अरब से ये होंगे कार्य

-इंटीग्रेटेड ट्रैफिक सिस्टम

-कूड़ा निस्तारण

-डिजिटल विज्ञापन

-चुन्नीगंज वर्कशॉप को बिजनेस हब बनाना

-शॉपिंग कॉम्प्लेक्स

-परेड में स्किल डेवलपमेंट सेंटर

------------------

पहले पांच वार्ड बनेंगे मॉडल

-खलासी लाइन

-शूटरगंज

-ग्वालटोली

-परमट

-सिविल लाइंस

-------------------

ये 6 कंपनी थीं दौड़ में

1. रॉयल हेस्कोटिंग- नीदरलैंड

2. दोराशां- मुंबई

3. स्मैक- ऑस्ट्रेलिया

4. टीसी एंड पीडब्ल्यूसी- दिल्ली

5. आईडीसी- दिल्ली

6. रूद्राभिषेक इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (आरईपीएल)- गुड़गांव

--------------------

ये फ् कंपनी हो गई थीं बाहर

क्. ईजीआईएस- गुड़गांव

ख्. वेक्टस- दिल्ली

फ्. वेबकॉस- दिल्ली

--------------------

बोर्ड बैठक में पीएमसी के नाम पर चर्चा हुई जिसमें रूद्राभिषेक इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड को फाइनल किया गया है. कंपनी के प्रत्येक कार्य के लिए टारगेट दिया जाएगा, जिसे समय रहते उसे पूरा करना होगा.

-पीके महान्ति, कमिश्नर व अध्यक्ष, स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड.