-कॉलेजेज में चल रहे कोर्सेज की भी नहीं है जानकारी

-आवेदन फार्म भरते वक्त करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना

BAREILLY :

आरयू ने आधी-अधूरी तैयारियों के साथ ऑनलाइन एडमिशन के लिए वेबसाइट खोल दी। यूनिवर्सिटी की इस लापरवाही का खामियाजा कैंडिडेट्स को भुगतना पड़ रहा है। वेबसाइट से करीब आधा दर्जन कॉलेज लापता है। वहीं, कई कॉलेजेज में चल रहे कोर्सेज की जानकारी कैंडिडेट्स को नहीं मिल पा रही है। इस कारण कैंडिडेट्स को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उधर, कॉलेज संचालक यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन को अपनी दिक्कतों से अवगत करा रहे हैं।

19 जून से शुरू हुइर् प्रक्रिया

यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने 19 जून से एडमिशन के ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट को खोला। साथ ही आवेदन के लिए लास्ट डेट 10 जुलाई फिक्स कर रखी है। यूनिवर्सिटी ने एडमिशन की प्रक्रिया को सेंट्रलाइज किया। ताकि, कॉलेजेज पर एडमिशन में धांधली के लिए दाग नहीं लगें। लेकिन, यूनिवर्सिटी की तैयारियों में काफी खामियां रह गई। नतीजतन कैंडिडेट्स को आवेदन के वक्त परेशानी हो रही है। वेबसाइट पर बिजनौर का विवेक कॉलेज ऑफ एजुकेशन शो नहीं हो रहा है। इसके अलावा मुरादाबाद के हिन्दू कॉलेज के कई कोर्सेज वेबसाइट पर नहीं दिखाई दे रहे हैं। वहीं, करीब आधा दर्जन कॉलेज बेवसाइट से नदारद हैं। कॉलेज संचालकों ने यूनिवर्सिटी को वेबसाइट की कमियों के बारे में बताया, तो एडमिनिस्ट्रेशन ने विवेक कॉलेज ऑफ एजुकेशन और कोर्सेस को वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है, लेकिन कॉलेजेज के वेबसाइट से गायब होने की समस्या जस की तस बनी हुई है।