- सेना दिवस के मौके पर कैंटोन्मेंट स्थित ग्राउंड में हुआ मिनी मैराथन का आयोजन

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

सेना दिवस के मौके पर रविवार को कैंटोन्मेंट स्थित मल्टीपरपज ग्राउंड में 39 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर की ओर से मिनी मैराथन (रन फार द नेशन) का आयोजन किया गया। महिलाओं, दिव्यांगों, वरिष्ठ, सामान्य व जूनियर वर्ग की अलग-अलग दौड़ कराई गई। सभी वर्गो के प्रथम, द्वितीय व तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को साइकिल, ट्रॉली बैग व इलेक्ट्रिक आयरल व डिनर सेट देकर पुरस्कृत किया गया।

ब्रिगेडियर ने दिखाई झंडी

आयोजन के चीफ गेस्ट ब्रिगेडियर एसए रहमान ने सुबह करीब 10 बजे झंडा दिखाकर मिनी मैराथन का शुभारंभ किया। सामान्य वर्ग व कक्षा 10 से 12 के छात्रों की दौड़ कैंट थाना, होटल इंडिया, मिंट हाउस, पोस्ट ऑफिस, मॉल होते हुए बहुउद्देशीय मैदान में आकर समाप्त हुई। इस वर्ग में दीप पटेल प्रथम, अजीत यादव द्वितीय व राजू यादव तीसरे स्थान पर रहे। छात्र वर्ग में प्रथम अनिल कुमार, द्वितीय संदीप कुमार व तृतीय रवि कुमार थे।

महिलाएं भी हुई शामिल

महिलाओं व जूनियर वर्ग के छात्रों की दौड़ बहुउद्देशीय मैदान से नेहरू पार्क, केंद्रीय विद्यालय, शांताराम चौराहा होते हुए मैदान में वापस आकर समाप्त हुई। जूनियर में जय प्रकाश यादव, सर्वेश मिश्रा व शैलेश यादव विजेता घोषित किए गए। महिलाओं में गुमा थापा, सपना झा व ममता पाल क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर थीं।

दिव्यांग भी नहीं रहे पीछे

दिव्यांगों की दौड़ मल्टीपरपज ग्राउंड में हुई जिसमें गुरु प्रसाद, शकूर आलम व शीतला प्रसाद विजयी हुए। वरिष्ठ नागरिकों में प्रथम स्थान रामधनी, द्वितीय रामचंद्र प्रसाद व तृतीय स्थान दुर्गा प्रसाद ने प्राप्त किया।

दिया गया पुरस्कार

इस मौके पर ब्रिगेडियर रहमान ने कहा कि देश व शहीदों के मान-सम्मान में इस दौड़ का आयोजन किया गया। पूर्व शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। धन्यवाद ज्ञापन मुख्य अधिशासी अधिकारी प्रोमिला जायसवाल ने देने के साथ विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान सैन्य अधिकारी व कर्मचारी, छावनी परिषद के निर्वाचित सदस्य आदि मौजूद थे। इस अवसर पर सेना के जवानों ने कलाबाजी का प्रदर्शन भी किया। मौके पर एंबुलेंस, पानी, पैरा मेडिकल स्टाफ भी उपस्थित था।