- एसपी रेलवे ने परखी सुरक्षा व्यवस्था, कहां इस माह इलाहाबाद व कानपुर से कई अपराधियों को भेजा गया जेल

KANPUR। सैटरडे को एसपी रेलवे ने कानपुर सेंट्रल पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि ट्रेनों में सफर के दौरान यात्री जल्द ही अपराधिक घटनाओं की एफआईआर दर्ज करा सकेंगे। वर्तमान में यात्रियों को सफर के दौरान सिर्फ तहरीर देने की सुविधा मिलती है। एसपी रेलवे पीके मिश्रा ने जीआरपी बैरिक का भी निरीक्षण कर स्कॉर्ट सिपाहियों की समस्याओं को जाना।

ऐप देगा थानों में घटना की जानकारी

एसपी रेलवे ने बताया कि जीआरपी बहुत जल्द एक ऐप तैयार कर रहा है। जिससे घटना के चंद मिनट के बाद ही यात्री को पुलिस की हेल्प मिल जाएगी। ट्रेन में सफर के दौरान घटना होने पर ऐप के माध्यम से जोन के सभी जीआरपी थानों में घटना की जानकारी पहुंच जाएगी।