- डीएम ने एसपी को दिए जांच के निर्देश, आरोपी दे रहे धमकी

FATEHPUR: जिले में फर्जी पासपोर्ट बनाकर युवाओं को ठगने वाला गिरोह सक्रिय है। खागा तहसील में यह गिरोह अपने पैर पसारे हुए है। अभी तक ये गिरोह कई बेरोजगारों को शिकार बना चुका है। इसमें बलिया जिले का एक शिक्षक भी शामिल है। इस मामले को डीएम पुष्पा सिंह ने गंभीरता से लेते हुए एसपी को जांच करके गिरोह का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।

डीएम के सामने पेश हुए पीडि़त

सोमवार को डीएम के सामने युवक महेंद्र कुमार निवासी नई बाजार खागा के साथ कई पीडि़त उपस्थित हुए और शिकायत रखी कि उनसे दुबई जाने के लिए पासपोर्ट बनवाने की बात कहते हुए गिरोह के सदस्य पंकज एवं कृष्णबली ने 90-90 हजार ऐठ लिए हैं। इसके बाद पीडि़त व्यक्ति एसपी के सामने पेश हुए और प्रकरण की शिकायत की। उधर, एसओ ने आला अधिकारी के निर्देश पर मामले में जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी है। वादी ने आरोप लगाया कि आरोपी मुकदमा वापस लेने की धमकी दे रहे हैं। मामले पर एसओ खखरेडू का कहना था कि वादी अभी तक उनके सामने नहीं आया है। फिर भी लोगों की शिकायत पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।