फैबलेट बना चिंता का विषय
एक ओर जहां आईफोन के iPhone 6 Plus का स्टॉक खत्म हो रहा है, तो वहीं दूसरी ओर कुछ कंट्रीज में इसकी बिक्री न के बराबर है. जिने देशों में फैबलेट पूरी तरह से सेटेल्ड हैं, उन जगहों पर iPhone 6 Plus की सेल्स पर काफी इफेक्ट पड़ रहा है जो कि कंपनी के लिये एक बड़ा इश्यू है.

ऐसी हैं कुछ चुनिंदा खूबियां
कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फिल शीलर ने जानकारी देकर बताया कि इन स्मार्टफोन्स की डिस्पले स्क्रीन 4.7 और 5.5 इंच है. उन्होंने बताया कि ये आईफोन्स पोलराइज्ड ग्लास डिस्पले वाले हैं और यह अब तक के आईफोन्स से सबसे पतले हैं.  
स्पीड: ए8 चिप. 25% ज्यादा प्रोसेसिंग पावर। बेसिक आईफोन से 84 गुना तेज ग्राफिक्स.  
साइज: पहले से पतले फोन. आईफोन-6 की मोटाई 6.9 मिमी है, जबकि प्लस की 7.1 मिमी.
कैमरा: फोकस पिक्सल की सुविधा. हाथ हिलने या कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीरें मिलेंगी.  

कीमत होंगी कुछ ऐसी

शिलर ने बताया कि नया आईफोन 6 की कीमत आईफोन की कीमत से ही शुरू होगी. इसकी कीमत अमेरिकी ग्राहकों के लिए 199 डॉलर होगी, जबकि आईफोन 6 प्लस की कीमत 299 डॉलर होगी. इसके साथ ही दो साल का कांट्रैक्ट भी होगा.

कब आएंगे बाजार में   
शीलर ने कहा कि इस साल के अंत तक ये आईफोन्स कम से कम 115 देशों में उपलब्ध होंगे. वहीं अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन सहित छह अन्य देशों में नए फोन 19 सितंबर से उपलब्ध हो जाएंगे. फिलहाल इस डिवाइस की प्री बुकिंग 12 सितंबर से होगी. इसके साथ ही भारत में इस आईफोन के आने में अभी कुछ वक्त लगेगा. बाजार विश्लेषकों का मानना है कि देश में यह हैंडसेट अक्टूबर के अंत में दिवाली तक या नवंबर में लॉन्च किए जाएंगे. शीलर ने बताया कि एप्पल मौजूदा आईफोन 5एस एवं 5सी के दाम में भी कटौती करने का मन बना रही है.

सैमसंग को है चुनौती!
इस नई लॉन्चिंग और पुराने सेट की कीमतों में कमी करने की कंपनी की ऐसी योजनाओं को देखकर लगता है जैसे कि बाजार में कोरियाई कंपनी सैमसंग से मिल रही चुनौती का मुकाबला करने के लिए ये लॉन्च किए गए हैं.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk