विश्व के सबसे बड़े देश रूस के सुदूर पूर्व इलाके में भारतीय समयानुसार रात डेढ़ बजे मतदान शुरू हो गया. यह मैराथन चुनाव नौ टाइम जोनों में बंटे इसे देश में 21 घंटे बाद पश्चिमी कालिनिनगाड्र में भारतीय समयानुसार रात 10 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होगा.

प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध चुकोटका इलाके के चुनाव आयोग के उप प्रमुख ओकसाना बालयानिना ने कहा, ‘तय कार्यक्रम के अनुसार मतदान केंद्र खुले हुए हैं. सब कुछ शांतिपूर्ण है.’ आधिकारिक चुनाव वेबसाइट पर दिखाये गये लाइव वीडियो में भारी संख्या में लोगों को अनादयर शहर में सुबह के समय मतदान केंद्र पर वोट देने के लिये कतार में खड़े दिखाया गया है.जिन अन्य इलाकों में सबसे पहले मतदान शुरू हुआ उनमें याकुतिया, सखालिन द्वीप समूह, कामचटका और मगादान हैं.

गौरतलब है कि राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे रूसी प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन अब चार साल बाद दोबारा राष्ट्रपति बनने की उम्मीद कर रहे हैं. राष्ट्रपति पद के बाकी उम्मीदवारों में राष्ट्रवादी नेता व्लादिमीर जिरीनोस्की, निर्दलीय मिखाइल प्रोखोरोव और उच्च सदन के पूर्व स्पीकर सर्गई मिरोनोव शामिल हैं.

पुतिन 2000 से 2008 तक रूस के राष्ट्रपति रहे, लेकिन देश के संविधान के तहत वह लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव में खड़े नहीं हो सकते थे. राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में व्लादिमीर पुतिन के जीतने और फिर से राष्ट्रपति बनने की

पूरी संभावना व्यक्त की जा रही है. पुतिन के खिलाफ व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं. पुलिस भी चुनावों के बाद किसी तरह की अशांति से निपटने के लिए तैयार है.

Agency

International News inextlive from World News Desk