पीड़ितों को श्रध्दांजलि

राष्ट्रपति पुतिन मंगलावर को घटनास्थल पर पहुंचे और अग्निकांड के मृतकों को श्रद्धांजलि दी। पुतिन ने केमेरोवो में मंत्रियों के साथ एक बैठक में कहा, 'यहां क्या हो रहा है? लोग अपने बच्चों के साथ यहां (मॉल) रिलेक्स करने के लिए आए थे। एक तरफ हम जनसंख्या बढ़ाने की बात करते हैं और दूसरी ओर हम इतने सारे लोगों को खो देते हैं। क्यों, सिर्फ आपराधिक लापरवाही के कारण। हम इसे बर्दास्त नहीं कर सकते हैं, दोषियों पर कड़ी कार्यवाई होगी?'

फायर अलार्म सिस्टम काम नहीं कर रहा था

अभी तक के जांच में यह पता चला है कि मॉल के फायर एग्जिट अवैध रूप से ब्लॉक थे और फायर अलार्म सिस्टम भी ठीक से काम नहीं कर रहा था। बता दें कि इस मामले में फिलहाल चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिसमें से दो लोग मॉल के कर्मचारी हैं, जिनके ऊपर मॉल के फायर अलार्म की सेवाएं देने की जिम्मेदारी है। पुलिस के मुताबिक अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस मामले में मॉल के मालिक से पूछताछ की जा रही है। साथ ही वे एक सिक्युरिटी गार्ड को भी खोज रहे हैं, जिसने आग लगते ही पब्लिक एड्रेस सिस्टम को बंद कर दिया था।

ये था मामला

गौरतलब है कि रविवार की दोपहर को केमरोवो स्थित विंटर चेरी शॉपिंग मॉल के टॉप फ्लोर पर अचानक आग लग गई। मॉल के जिस फ्लोर पर आग लगी वहां सिनेमा कॉम्प्लेक्स व बच्चों के खेलने के लिए प्ले एरिया बना हुआ था। इस हादसे में 64 लोगों की जान चली गई, जिसमें 41 बच्चें भी शामिल थे। इसके अलावा कई लोगों को घायल अवस्था में बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

International News inextlive from World News Desk