24 घंटे में 86 ठिकानों पर हमला

रूस ने आधिकारिक रूप से कहा है कि उसने सीरिया में अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया है। मॉस्को स्थित रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूसी वायु सेना ने बीते 24 घंटे में सीरिया में 86 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। 30 सितंबर से शुरू हुए उसके अभियान में किसी एक दिन का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। रूसी सेना ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कई ठिकानों को अपना निशाना बनाया है और उसकी काफी सैन्य सामग्री और हथियार नष्ट कर दिए हैं। रूस ने स्पष्ट किया है कि वह हमले में आईएस को निशाना बना रहा है।

अमेरिका की आलोचना की

आपको बता दें कि सीरियाई संघर्ष में रूस की भागीदारी के बढ़ते नाटकीय प्रभाव के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस के साथ सहयोग नहीं करने के लिए अमेरिकी सरकार की आलोचना की थी। पहले अमेरिका ने आईएस पर निशाना साधने को सही बताया था पर बाद में कई यूरोपिय देशों का साथ देते हुए उसने अपने हाथ पीछे खींच लिए। इसी रवैये के चलते पुतिन ने उनकी हरकत को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अभी भी सही तरीके से सीरिया के हालात को समझ नहीं पा रहे हैं। संकट के समाधान को लेकर अभी वे असमंजस में हैं। वहीं, चीन ने रूस और अमेरिका को छद्म युद्ध से बचने की सलाह दी है। सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र पीपुल्स डेली में कहा गया है कि सीरिया में दोनों देश शीतयुद्ध के दौर वाली रणनीति अपना रहे हैं।

सीरियाई विद्रोहियों ने रूसी दूतावास पर दागीं मिसाइलें

इस बीच सीरिया की राजधानी दमिश्क स्थित रूसी दूतावास पर मंगलवार को विद्रोहियों ने दो मिसाइलें दागीं। हमले के वक्त रूसी हवाई हमलों का समर्थन करने के लिए सैकड़ों लोग दूतावास के बाहर मौजूद थे। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दूसरी ओर, सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद के खिलाफ संघर्षरत विद्रोहियों को समर्थन बढ़ाते हुए अमेरिका ने करीब 50 टन गोला-बारूद और हथियार मुहैया कराए हैं। उसने रूस के साथ खुफिया जानकारी साझा करने से भी इन्कार कर दिया है। वहीं रूसी विदेश मंत्री सर्गई लावारोव ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा, 'निश्चित तौर पर यह आतंकवादी हमला आतंक के खिलाफ युद्ध के समर्थकों को डराने तथा उनको चरमपंथ के खिलाफ लड़ाई में शामिल नहीं होने देने के लिए किया गया।'

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk