आइवीआरआइ बेच रहा संक्रमित दूध
भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (RVRI), इज्जतनगर लोगों को संक्रमित दूध बेच रहा है। आइवीआरआइ डेयरी के दूध के ब्रुसेल्लोसिस वैक्टीरिया से संक्रमित होने का खुलासा हुआ है। इसको पीने से ही नहीं, छूने से भी बड़ा खतरा है। यह पर्दाफाश संस्थान के ही वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. भोजराज सिंह ने अपने ब्लॉग व सोशल मीडिया पर किया है। उन्होंने ब्रुसेल्लोसिस की रोकथाम प्रोग्राम के फेल होने का भी दावा किया।  बोले, यह देश के साथ संस्थान में भी पूरी तरह से फेल हो गया। वैज्ञानिक ने शोध के साथ ही आरटीआइ से यह जानकारी ली थी। उन्होंने बताया कि आइवीआरआइ की डेयरी में लगभग एक हजार जानवर ऐसे हैं जो ब्रुसेल्लोसिस के साथ ही अन्य बीमारियों से भी पीडि़त हैं। इसी वजह से डेयरी के जानवरों का लंबे समय से गर्भपात हो रहा है। इनका इलाज तक नहीं खोजा गया। आइवीआरआइ ने पांच साल में 22 गाय पशुपालकों को बेच दीं। इनका भी गर्भपात हुआ था।
काम कराया सासंद धर्मेंद्र ने, सरकारी बाबू ने चेक काटा मेनका गांधी के नाम

वैक्सीनेशन फेल
आइवीआरआइ की डेयरी में ही 13 बार ब्रुसेल्ला से गायों का गर्भपात हुआ है। वह भी दशकों से उस वैक्सीन को लगाने के बाद है, जिसे ब्रुसेल्लोसिस कंट्रोल प्रोग्राम के तहत लगाने की सिफारिश भारत सरकार कर रही है। इसको लेकर पिछले दिनों प्रोग्राम भी चलाया गया था जिसमें प्रत्येक गांव से दो गाय का परीक्षण करने का लक्ष्य था। ब्रुसेल्ला होने की पुष्टि पर दूध की सप्लाई बंद कर पीडि़त पशु का इलाज करने का लक्ष्य था लेकिन यह सफल नहीं हुआ।
दुर्लभ शेर के बच्चे को कुचलने के लिए ये लोग दौड़ाते रहे कार, वीडियो कर देगा Shocked!

वैज्ञानिक का खुलासा वैक्‍सीन फेल! सरकारी डेयरी से बिक रहा संक्रमित दूध,छू भी लिया तो खैर नहीं

इंसानों के लिए भी घातक
ब्रुसेल्ला पीडि़त जानवर का कच्चा दूध पीने के साथ ही हाथ से छूने एवं आंख में जाने से भी इंसान में ब्रुसेल्ला का वैक्टीरिया चला जाता है। इससे महिलाओं में गर्भपात होने लगता है और पुरुषों में रोग प्रतिरोधक क्षमता घट जाती है।
बेटी को ठंड से बचाने के लिए इस रईस पिता ने जला दिए 13 करोड़ के नोट

संस्थान ने किया सुधार का वादा
आइवीआरआइ की डेयरियों से हर दिन लगभग 1000-1500 लीटर दूध की बिक्री होती है। यह दूध संस्थान के साथ ही बाहर के लोग खरीदते हैं। इस बीच आइवीआरआइ  निदेशक डॉ. आरके सिंह ने कहा है कि सोशल मीडिया पर चीजों को बढ़ाकर प्रदर्शित किया गया है। डेयरी के पशुओं की जांच कराकर रोकथाम करेंगे।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk