सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की ओपनिंग जोड़ी एक बार फिर कमबैक कर रही है, लेकिन इस बार उनके हाथ में बैट नहीं, बल्कि माइक्रोफोन होंगे. सुनने में आया है कि यह फेमस क्रिकेटिंग पार्टनर्स वर्ल्ड कप के पहले और उसके दौरान एक टीवी न्यूज चैनल पर स्टूडियो में अपने एक्सपर्ट कमेंट देते नजर आयेंगे. हालांकि तेंदुलकर के ज्यादातर फैन्स का मानना है कि उनको मीडिया रिलेटेड एक्टिविटीज में पार्टीसिपेट नहीं करना चाहिए, लेकिन वर्ल्ड कप उनको इलेक्ट्रानिक मीडिया का हिस्सा बनने का चांस अवेलेबल करा रहा है. वहीं गांगुली 2009 से कमेंटेटर का काम कर रहे हैं और वह एक टीवी चैनल पर भी अपने फ्रैंक फियरलेस कमेंटस के लिए जाने जाते हैं.

Sachin with Sourav

इस प्रोग्राम का प्रोमो थर्स डे को वानखेड़े स्टेडियम में शूट किया जाएगा. इसी मैदान पर सचिन ने नवंबर, 2013 में वेस्टइंडीज के अगेंस्ट अपना लास्ट टेस्ट खेला था. सचिन और गांगुली को वनडे क्रिकेट के ऑल टाइम हिट ओपनिंग पार्टनर्स के तौर पर याद किया जाता है. दोनों ने 1998 में कोलंबो में सिंगर कप में श्रीलंका के अगेंस्ट 252 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की थी. सचिन और सौरव ने एक साथ 136 ODI मैचेज में ओपिनंग करते हुए 49.32 के एवरेज से 6609 रन स्कोर किए हैं.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk