संन्यास के बाद पिच पर वापसी
आज भारतीय क्रिकेट फैंस का लंबा इंतजार खत्म होगा। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के संन्यास के बाद से फैंस उन्हें एक बार फिर मैदान पर उतरते हुए देखना चाहते थे और आज ये इच्छा पूरी हो जाएगी। आज न्यूयॉर्क में सचिन और शेन वॉर्न द्वारा चुनी गई पूर्व दिग्गजों की दो टीमें टी20 मैच में आमने-सामने होंगी जिसको शायद कोई भी क्रिकेट फैन नजरअंदाज नहीं कर सकेगा।

न्यूयॉर्क में होंगे मैच

सचिन तेंदुलकर और शेन वार्न ने गुरुवार को न्यूयॉर्क में तीन मैचों के टूर्नामेंट 'क्रिकेट ऑल स्टार्स' में खिलाडि़यों का ड्रॉ निकाला। क्रिकेट को अमेरिका में लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से इस खेल के ये दो धुरंधर यह टूर्नामेंट आयोजित कर रहे हैं। तेंदुलकर जहां सचिन ब्लास्टर्स टीम की अगुआई करेंगे, जबकि ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर की टीम का नाम वार्न वॉरियर्स होगा। ऑल स्टार्स के तीनों मैच अमेरिका के तीन शहर न्यूयॉर्क, ह्यूस्टन और लॉस एंजिलिस में खेले जाएंगे।

सचिन ब्लास्टर्स :-

सचिन तेंदुलकर (कप्तान, भारत), वीवीएस लक्ष्मण (भारत), सौरव गांगुली (भारत), वीरेंद्र सहवाग (भारत), ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) महेला जयवर्धने (श्रीलंका), कार्ल हूपर (वेस्टइंंडीज), लांस क्लूसनर (द.अफ्रीका), शॉन पॉलक (द.अफ्रीका), मोइन खान (पाकिस्तान), ग्रीम स्वान (इंग्लैंड), ग्लेन मैकग्रा (ऑस्ट्रेलिया), मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका), शोएब अख्तर (पाकिस्तानी) और कर्टली एम्ब्रोस (वेस्टइंडीज)।

वॉर्न वॉरियर्स :-

शेन वॉर्न (कप्तान, ऑस्ट्रेलिया), मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया), माइकल वॉन (इंग्लैंड), जैक्स कैलिस (द.अफ्रीका), कुमार संगकारा (श्रीलंका), एंड्रयू सायमंड्स (ऑस्ट्रेेलिया), जोंटी रोड्स (द.अफ्रीका), सकलैन मुश्ताक (पाकिस्तान), वसीम अकरम (पाकिस्तान), डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड), कॉर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज), ऐलेन डॉनाल्ड (द.अफ्रीका) और अजीत अगरकर (भारत)।

inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk