भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपनी पसंदीदा कार '360 मोडेना फ़ेरारी' बेच दी है। और सचिन की इस कार को ख़रीदा है सचिन के ही एक दोस्त जयेश देसाई ने। जयेश सूरत के एक व्यवसायी हैं और सचिन के दोस्तों में से हैं.

राजहंस समूह के प्रमुख जयेश देसाई ने बताया कि उन्होंने लगभग दो सप्ताह पहले ही कार ख़रीदी है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने 360 मोडेना फ़ेरारी कार सीधे सचिन तेंदुलकर से सभी क़ानूनी दस्तावेज़ों के साथ ख़रीदी.’’ लेकिन उन्होंने कितने में सचिन से ये कार ख़रीदी,ये बताने से इनकार कर दिया.

देसाई ने कहा कि यह कार उनके लिए अनमोल है क्योंकि यह उन्होंने महान बल्लेबाज से ली है। लक्ज़री कारों के शौक़ीन देसाई ने कहा, ‘‘फ़ेरारी चलाना मेरा सपना था जो अब सच हो गया है.’’

यह पूछने पर कि क्या वह तेंदुलकर को जानते हैं या उनके दोस्त हैं, उन्होंने कहा, ‘‘मुझसे सिर्फ़ कार के बारे में पूछिए, सचिन के बारे में नहीं.’’

फ़ार्मूला वन चैम्पियन रहे रेसर माइकल शूमाकर ने तेंदुलकर को वह कार आज से नौ साल पहले तोहफ़े में दी थी, जब उन्होंने डान ब्रैडमेन के 29 टेस्ट शतकों की बराबरी की थी.

यह फ़ेरारी 2003 में विवादों के घेरे में आ गई थी जब सचिन ने उस पर से कस्टम शुल्क माफ़ किए जाने की गुज़ारिश की थी जबकि उन्हें यह किसी टूर्नामेंट में पुरस्कार नहीं बल्कि तोहफ़े में मिली थी। अगस्त 2003 में वित्त मंत्रालय ने तेंदुलकर को एक करोड़ 13 लाख रुपए की कर राहत दे दी थी.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk