BMW की पहली हाइब्रिड कार
BMW i8 कंपनी की पहली प्लग-इन हाइब्रिड वाहन है. यह कार मुंबई, नई दिल्ली और चेन्नई स्थित बीएमडब्ल्यू आई डीलरशिप्स के पास उपलब्‍ध है. वहीं इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.29 करोड़ रुपए रखी गई है. हाइब्रिड मोड पर यह कार एक लीटर पेट्रोल में 47 किलोमीटर चल सकती है. बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष फिलिप वॉन सार ने कहा, हमारी दुनिया बदल रही है, लिहाजा नए आइडियाज की मांग लगातार बढ़ रही है. ग्लोबल वाहन उद्योग पारंपरिक दहन इंजन से सतत गतिशील समाधान की तरफ बढ़ रहा है. जिसके तहत हम इंडिया में भी जरूरी बदलाव लाना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्‍होंने कहा, बीएमडब्ल्यू इस दिशा में लगातार काम कर रही है. हम भविष्य की जरूरतों को देखते हुए वाहनों की अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी मुहैया करा रहे हैं. जिसके लिये हमने बीएमडब्ल्यू आई सीरीज की शुरुआत की है.

इंडिया में BMW की बढ़ी मांग
आपको बताते चलें कि, पिछले कुछ सालों से इंडिया में BMW कारों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. जिसके तहत अब कंपनी इंडियन मार्केट पर तेजी से फोकस करने में जुटी है. हालांकि BMW काफी बड़ा ब्रांड है और कंपनी की प्रारंभिक कारें बेहद मंहगी रहती थी. फिलहाल मांग और पॉपुलैरिटी के ग्राफ को ऊपर चढ़ता देखकर कंपनी अब थोड़ कम बजट की कारों की प्‍लॉनिंग कर रही है. वहीं कंपनी की यह BMW i8 कार काफी आकर्षक है. इस कार में एक रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्‍टम भी है, जो हर बार ब्रेक लगाने पर मैक्सिमम एनर्जी की बचत करती है और बैटरी को रिचार्ज कर देती है.    

 

क्‍या-क्‍या हैं खासियत
(1) BMW i8 हाइब्रिड सिस्टम में इलेक्ट्रिक मोटर और पेट्रोल इंजन का कंबिनेशन है.

(2) यह कार महज 4.4 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

(3) बैटरी से चलने पर यह कार अधिकतम 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है.

(4) इसका 3 सिलिंडर डेढ़ लीटर पेट्रोल इंजन 231 बीएचपी की ताकत पैदा करता है.

(5) इसमें 6 गियर हैं और यह 250 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है.

(6) कीमतः 2.29 करोड़ रुपए

(7) माइलेजः 47 किलोमीटर प्रति लीटर

Hindi News from Business News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk