मैदान के वो दिलचस्प किस्से
दरअसल स्टैंडअप कॉमेडियन विक्रम साथाये अपना एक क्रिकेट कॉमेडी चैट शो 'वॉट द डक' लेकर आ रहे हैं। इस शो में क्रिकेट के साथ-साथ मनोरंजन भी देखने को मिलेगा। इस शो में इंडिया के क्रिकेट आइकन्स सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, इरफान पठान और जहीर खान जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल होंगे। जो फील्ड पर हुए दिलचस्प किस्से, ड्रेसिंग रूम के जोक्स और अपनी-अपनी पसंद का जिक्र करेंगे। ये सभी वो सब बातें बताएंगे जो मैदान से बाहर होती हैं।

ग्रेग चैपल की खुलेगी पोल

इन क्रिकेटरों से ऐसी कहानियां सुन सकते हैं, जो आपने पहले कभी नहीं सुनी होगी और जो फैंस के लिए किसी सरप्राइज गिफ्ट से कम नहीं होंगी। हालांकि इस शो का सबसे लोकप्रिय एपिसोड वीरेंद्र सहवाग से जुड़ा होगा। जिसमें वह खिलाड़ियों को मैनेज करने की ग्रैग चैपल की खराब मैनेजमेंट स्किल्स के बारे में बताते हैं। इसके अलावा सहवाग फील्ड पर शोएब अख्तर से हुई जबानी बहस के बारे में चर्चा करेंगे।

13 मिनट का होगा एक एपिसोड

यह शो काफी अलग अंदाज में बनाया गया है। यह शो कुछ क्षेत्रीय भाषाओं में भी प्रसारित किया जाएगा। शो का हर एपिसोड 13 मिनट का है। क्षेत्रीय दर्शकों से कनेक्ट करने के लिए शो में अलग-अलग सेगमेंट्स हैं, जिसमें क्रिकेटर अपनी मातृभाषा में बोलेंगे।

शो में दिखाई जाएंगी ये कहानियां भी :-

1. 1999 वर्ल्ड कप से पहले कैसे अंधविश्वास ने एक बार सचिन तेंदुलकर को बतख का मास खाने से रोका।

2. गौतम गंभीर की कामरान अकमल से जबानी बहस क्यों हुई।

3. हरभजन सिंह ने अपनी पत्नी गीता बसरा को किस तरह प्रपोज किया।

4. इरफान पठान के घर बनने वाली बिरयानी की खासियत क्या है।

5. किस तरह जहीर खान ने स्लेजिंग की कला में परफेक्शन हासिल किया।

Spark-Bites News inextlive from Spark-Bites Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk