देखिए सचिन की बेहतरीन कारों का कलेक्‍शन
बीएमडब्लू आई-8

सचिन तेंदुलकर की लेटेस्ट कार बीएमडब्लू आई-8 है। ये एक हाइब्रीड स्पोर्ट कार है। इस कार में 231 पीएस की मैक्सिमम पावर का 1.5 लीटर का टर्बोचार्जड पेट्रोल इंजन लगा है। बीएमडब्लू आई-8 की नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2.29 करोड़ रुपये है।

देखिए सचिन की बेहतरीन कारों का कलेक्‍शन
बीएमडब्लू एलआई 760
सचिन की दूसरी कार 7 सीरीज की 'सबसे स्पेशल' 760 एलआई है। यह कार सचिन ने विशेष तौर पर कस्टमाइज करके मंगवाई थी। उनको इस कार की 4 वील ड्राइव खूबी बहुत पसंद है।
रिश्तों में खटास आने के सालों बाद दोस्त विनोद कांबली बोले, 'आई लव यू सचिन

देखिए सचिन की बेहतरीन कारों का कलेक्‍शन
बीएमडब्ल्यु एक्स5 एम50डी
बीएमडब्ल्यु की ही तीसरी कार जो सचिन इस्तेमाल करते हैं वो एक्स5 एम50डी है जिसमें 381 बीएचपी का पावर का 3.0 लीटर वाला 6 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन है, और 740 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार महज 5.3 सेकंड में पकड़ लेती है।

देखिए सचिन की बेहतरीन कारों का कलेक्‍शन
मर्सिडीज बेंज सी36 एएमजी
बीएमडब्लू की एम रेंज की कार खरीदने से पहले सचिन के पास मर्सिडीज बेंज सी36 एएमजी भी थी जिसे उन्होंने बेच दिया है। जब सचिन ने ये कार ली थी तब भारत में कम ही लोगों के पास ये मॉडल हुआ करता था। 1995 से 1997 के बीच बनी इस कार में 3.6 लीटर का 6 सिलेंडर वाला एएमजी इंजन था, जो कार को 280 बीएचपी की ताकत देता था।
बेवजह सचिन को आउट देने वाला नियम 1 अक्टूबर से बदल जाएगा

देखिए सचिन की बेहतरीन कारों का कलेक्‍शन
फरारी मोडेना 360
फरारी 360 मोडेना सचिन की सबसे ज्यादा पाप्युलर कार है। इसकी फरारी की चर्चा देश के हर कोने में होती थी। इस कार पर फिल्म भी बन चुकी है। सचिन को यह कार फॉर्मूला 1 के लेजेंड रेसर माइकल शूमाकर ने गिफ्ट की थी।

देखिए सचिन की बेहतरीन कारों का कलेक्‍शन
निसान जीटी-आर
सचिन ने फरारी मोडेना के बाद लाल रंग की निसान की जीटी आर कार खरीदी थी। सचिन को ये कार बेहद पसंद थी और वे कई बार खुद इसे ड्राइव करते स्पॉट किए गए। यह कार भी 2.9 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की गति पकड़ लेती है। इस कार में ट्विनटर्बो वी6 इंजन लगा है, जो 545 बीएचपी की ताकत उत्पन्न करता है।

याद है कब-कहां बनी सचिन तेंदुलकर की सौवीं सेंचुरी जिसने कराया था लंबा इंतजार

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk