24 बड़े खिलाड़ी खेलेंगे मैच
अमेरिका जैसे बड़े देश में क्रिकेट के प्रति बेरुखी को दूर करने का जिम्मा अब दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों के कंधे पर आ गया है। मास्टर ब्लॉस्टर सचिन तेंदुलकर से लेकर महान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न जैसे कई बड़े-बड़े खिलाड़ी यूएस में टी-20 मैच खेलेंगे। खबरों की मानें, तो करीब दो दर्जन खिलाड़ी इस मैच में हिस्सा लेंगे। यह तीन मैचों की सीरीज होगी। जिसमें पहला मैच 7 नवंबर को बेसबॉल स्टेडियम, सिटी फील्ड, दूसरा 11 नवंबर को हाउस्टन के मेड पार्क और तीसरा 14 नंवबर को लॉस एंजेल्स के डोजर स्टेडियम में खेला जाएगा।

दर्शकों पर पड़े अच्छा प्रभाव

यूएस में होने वाले टी-20 मैचों को लेकर सचिन कहते हैं कि, 'इस मैच का मकसद वहां के लोगों पर क्रिकेट के प्रति अच्छा प्रभाव डालना है। इसीलिए हम सभी यहां इकठ्ठा होंगे ताकि लोगों को इंटरटेन कर सकें। इसके अलावा हम बेहतरीन क्रिकेट का प्रदर्शन करेंगे जिससे यहां के दर्शकों के मन में एक अच्छी यादें बस जाएं। आपको बताते चलें कि इस मैच में पाकिस्तान के वसीम अकरम, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा, साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस, इंग्लैंड के माइकल वॉन और श्रीलंका के महेला जयवर्द्धने भी हिस्सा लेंगे।    

बेसबॉल बदल जाएगा क्रिकेट स्टेडियम में
इस सीरीज को एक स्पोर्ट्स एंड इंटरटेनमेंट फर्म लेवरेज एजेंसी ऑर्गेनाइज कर रही है। जिसके सीईओ बेन स्टनर का कहना है कि, यहां आपको दो या तीन दिन तक नहीं बैठना है। यह तेजी से चलने वाला इवेंट है जिसमें रनों की बरसात होगी। गौरतलब है कि जिन स्टेडियम में यह तीनों मैच होने हैं वे सभी बेसबॉल स्टेडियम हैं। ऐसे में ऑर्गेनाइजर इन्हें क्रिकेट स्टेडियम में तब्दील कर रहा है। जिसके लिए न्यूजीलैंड से पिच एक्सपर्ट को बुलाया गया है जो पूरा मुआयना करके क्रिकेट के लिहाज से एक बेहतरीन पिच तैयार करके देंगे।

inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk