आज रिलीज होगी सचिन की कंट्रोवर्सियल बुक

सचिन तेंदुलकर की ऑटोबायोग्राफी आज मुंबई में रिलीज होने जा रही है. हालांकि इस किताब ने रिलीज होने से पहले ही क्रिकेट की दुनिया में काफी खलबली मचा दी है. गौरतलब है कि सचिन ने अपनी किताब में एक वाक्ये का जिक्र किया है जब भूतपूर्व इंडियन कोच ग्रेग चैपल ने सचिन से द्रविड़ से कप्तानी छीनने की बात कही थी. इसके साथ ही तेंदुलकर ने बताया कि कोच ग्रेग ने उन्हें भारतीय क्रिकेट पर सालों तक राज करने का लालच दिया था. इसके बाद सचिन ने इस बारे में बीसीसीआई को बताया और कोच चैपल को विश्वकप दौरे से दूर रखने का आग्रह किया.

कोच चैपल ने किया पलटवार

सचिन के सभी आरोपों पर पलटवार करते हुए पूर्व आस्ट्रेलियन खिलाड़ी ने सचिन द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को गलत बताया. गौरतलब है कि ग्रेग चैपल ने कहा कि वह कभी नही चाहते थे कि द्रविड़ भारतीय क्रिकेट की कप्तानी छीनें.

गांगुली और द्रविड़ ने भी दिए बयान

भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गजों राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ने सचिन की किताब से उठी कंट्रोवर्सी पर अपने बयान दिए हैं. इस मामले में सौरव गांगुली ने कहा कि द्रविड़ को हमेशा पता था कि कोच चैपल क्या कर रहे हैं. लेकिन वह कुछ नही कर सके क्योंकि चैपल उनके कंट्रोल में नही थे. हालांकि द्रविड़ ने अपने चिरपरिचित जेंटलमेन इमेज को बरकरार रखते हुए कहा कि उन्होंने दो लोगों के बीच में होने वाली में कभी इंटरेस्ट नही लिया.

 Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk