साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना अर्जुन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर के बेटे और मुंबई क्लब वरली सीसी के कप्तान अर्जुन तेंदुलकर अपने साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना हो गए हैं. इस दौरे पर सचिन का बेटा अर्जुन तेंदुलकर अपनी अंडर 18 टीम की कप्तानी करेगा. गौरतलब है कि अर्जुन तेंदुलकर इससे पहले भी दक्षिण अफ्रीका का दौरा कर चुके हैं. अपने पिछले दौरे में अर्जुन तेंदुलकर ने शानदार खेल दिखाया था. इसलिए अर्जुन तेंदुलकर के फैंस उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं. इन प्रशंसकों में वह प्रशंसक भी शामिल हैं जो अर्जुन के पिता सचिन तेंदुलकर की बैटिंग और खेलभावना के फैन रहे हैं. इसलिए अर्जुन तेंदुलकर के सामने अपने पिता से अच्छा कर दिखाने का चैलेंज है.

साउथ अफ्रीका के टॉप स्कूलों से मुकाबला

मुंबई क्लब वरली सीसी अंडर 18 टीम आने वाली 2 नवंबर से 15 नवंबर तक साउथ अफ्रीका में रहेगी. गौरतलब है कि इस दौरान अर्जुन कपूर की टीम साउथ अफ्रीका के नामी गिरामी स्कूलों के साथ मैच खेलेगी. इस टूर्नामेंट के अंर्तगत दस मैच खेले जाने हैं. गौरतलब है कि यह मुकाबले भी साउथ अफ्रीका के बड़े-बड़े शहरों जैसे जोहान्सबर्ग, प्रिटोरिया और पोचेफस्ट्रूम में आयोजित किए जाएंगे. इन मैचों में भारतीय प्रशंसकों के भी मौजूद रहने की संभावना है.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk