जिंदगी के कुछ अनछुये पहलू
'प्लेइंग इट माय वे' हेडलाइन वाली इस किताब का प्रकाशन होडर एंड स्टाउटन ने किया है. भारतीय उपमहाद्वीप में इसके प्रकाशन अधिकार हेशेट इंडिया के पास हैं. इसके अलावा किताब के सह लेखक मशहूर क्रिकेट इतिहासकार और खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार हैं. आपको बता दें कि इस किताब में आप सचिन की जिंदगी से ज़डे ऐसे पहलुओं को जानेंगे, जिन्हें आपने कभी सुना नहीं होगा.



मैं बहुत एक्साइटेड हूं
सचिन तेंदुलकर ने प्रकाशकों द्वारा जारी रिलीज में कहा कि,'मुझे पता है कि अपनी कहानी लिखने के लिये रजामंदी जताने के मायने हैं कि मुझे पूरी तरह से ईमानदार रहना होगा और मैंने उसी तरह से अपनी क्रिकेट भी खेली. मैंने ऐसे कई पहलुओं को छुआ है जो पहले कभी सार्वजनिक जानकारी में नहीं आये.' इसके साथ ही सचिन ने कहा,'मुंबई में 35 साल पहले मेरे पहली बार बैट उठाने से लेकर आखिरी बार पवेलियन लौटने तक मैंने कई घटनाओं को इस किताब में समेटा है.' तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, मेरी आत्मकथा 6 नवंबर को उपलब्ध होगी. इसके लिये मैं काफी रोमांचित हूं.

Hindi News from Cricket News Desk


 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk