सचिन तेंदुलकर ने अपने कुछ इंट्रस्टिंग रीयल लाइफ इंसीडेंट शेयर करते हुए बताया है कि कुछ साल पहले इंग्लैंड में बीएमडब्ल्यू ने उन्हें अपनी सीमित कारों में से एक कार चेक करने के लिए दी. उन्होंने सचिन से कहा कि वे कार टेस्ट ड्राइव पर ले जायें और कंपनी को उसकी परफार्मेंस के बारे में फीडबैक दें और ब्रेक्स चेक कर के बतायें. सचिन इस ड्राइव पर अपने साथ पत्नी अंजलि को भी ले गए. और उन्होंन वास्तव में काफी तेज गाड़ी चलाई. गाड़ी की रफ्तार इतनी ज्यादा तेज थी कि उन्हें और अंजलि दोनों को दोनों को दिन भर सिरदर्द होता रहा.

खाने का बिल बचाने के लिए टीममेट के कमरों में खाते थे खाना
सचिन के बारे में एक किस्सा पूर्व भारतीय कप्तान और टीम के मैनेजर अजीत वाडेकर भी सुनाते हैं जो कि बड़ा ही दिलचस्प है. वाडेकर के मुताबिक जब टीम एक बार श्रीलंका दौरे पर थी तो अक्सर सचिन खाने का बिल चुकाने से बचने के लिए रात को विचार-विमर्श करने के बहाने उनके कमरे में आकर खाना खाया करते थे. वाडेकर ने कहा ने बताया कि वे लोग श्रीलंका में खेल रहे थे. उस दौरान जब टीम मीटिंग खत्म हो जाती थी तब सचिन उनके कमरे में आ जाया करते थे ताकि उन्हें खाने का बिल न चुकाना पड़े. वाडेकर ने इस मजाक के साथ ये भी बताया कि सचिन कई बार ऐसे-ऐसे आइडिया दिया करते थे जो इस बात के स्पष्ट संकेत देते थे कि वे भविष्य में एक महान खिलाड़ी बनने वाले थे. इसके अलावा उन्होंने सचिन के उस रूप का भी जिक्र किया जब एक बार मस्ती में वो वाडेकर का जन्मदिन मनाने के लिए होटल में बैली डांसर्स तक ले कर चले आए थे.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk