- मुसलमान महिलाओं को हिन्दू धर्म में शामिल हो जाने की कही बात

- आजम की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं, उन्हें काले कारनामे खुलने का डर

<- मुसलमान महिलाओं को हिन्दू धर्म में शामिल हो जाने की कही बात

- आजम की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं, उन्हें काले कारनामे खुलने का डर

BAREILLY:

BAREILLY:

विश्व हिन्दू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची सैटरडे को बाबा अलखनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने बरेली पहुंची। इस दौरान आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने एक बार फिर तीन तलाक के मुद्दे पर विवादित बयान दिया। कहा है कि छोटे-छोटे मुद्दों पर तलाक दे दिया जाता है। ऐसे धर्म को छोड़ कर और मौलवियों को तमाचा मार कर महिलाएं हिन्दू धर्म में शामिल हो जाएं। तलाक की समस्या जीवन भर के लिए खत्म हो जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कई सवालों का आक्रामक जवाब दिया।

जरूर बनेगा राम मंदिर

राम मंदिर के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर कीमत पर राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा। संसार की कोई भी ताकत मंदिर बनने से नहीं रोक सकती। बाबर के नाम की मस्जिद हिंदुस्तान में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बाबर को लुटेरा, अत्याचारी और अन्यायी बताया। आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा कि आजम खां की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है। उनको अपने काले कारनामों से खतरा है। डर रहे हैं कि कहीं जो काले कारनामे पांच साल में किए हैं कहीं वह जानता में उजागर न हो जाएं। बीजेपी नेताओं द्वारा दबंगई के सवाल पर बोलते हुए साध्वी प्राची ने नेताओं का पक्ष लेते हुए कहा कि अधिकारियों को मानसिकता बदलनी चाहिए।