मिशन सुरक्षा के तहत पूरे शहर में गाडि़यों की हुई चेकिंग।

PATNA : मंगलवार को मिशन 'सुरक्षित पटना' की शुरुआत डीआईजी राजेश कुमार की अगुवाई में की गई। इस मिशन के तहत पूरे शहर में कई चेकिंग पॉइंट बनाकर हजारों की तादाद में टू व्हीलर और फोर व्हीलर गाडि़यों की चेकिंग की गई। इस दौरान डीआईजी खुद कई जगहों पर गाडि़यों की चेकिंग की और पूरे पटना में चल रहे चेकिंग अभियान की मॉनिटरिंग की। डीआईजी के खुद से सड़क पर उतर कर गाडि़यों की चेकिंग करने से पुलिस सभी जगह एलर्ट दिखी। अचानक से पटना में बढ़ाए गए चेकिंग के चलते लोगों में के खासा चर्चा का विषय रहा। लोग इधर उधर से बचकर गाड़ी लेकर भागते नजर आएं।

नहीं बरती गई नरमी

चेकिंग के दौरान किसी के साथ कोई रियायत नहीं बरती गई। प्रेस, पुलिस और राजनेताओं की गाडि़यों का भी चलान काटा गया। डीआईजी राजेश कुमार ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जो भी गाड़ी ट्रैफिक नियमों या किसी संदिग्ध स्थिति में देखी जाती है उसपर कारवाई की जाए।

बढ़ गए थे आपराधिक मामले

पिछले दिनों पटना में रंगदारी, अपहरण व हत्या जैसी वारदातें हुईं, जिससे लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठने लगे। इसी को ध्यान में रखते हुए डीआईजी ने मिशन सुरक्षित बनाने का निर्णय लिया है।