- दूसरा नंबर पर स्मार्ट अर्बन इकोनॉमी पर मिले सुझाव

- स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट पर सुझाव देने का था अंतिम दिन

Meerut। स्मार्ट सिटी को लेकर पब्लिक के सुझाव का शनिवार को अंतिम दिन था। शनिवार तक आए सुझावों को अब डीपीआर में शामिल किया जाएगा। स्मार्ट सिटी को लेकर आए सुझावों में सबसे ज्यादा पब्लिक ने सेफ्टी और सिक्योरिटी पर दिए। जबकि दूसरा सबसे ज्यादा सुझाव पब्लिक ने स्मार्ट अर्बन इकोनॉमी पर दिए।

अब दिल्ली की बारी

लखनऊ से स्मार्ट सिटी का प्रपोजल पास हो गया है। लखनऊ से पास होने के बाद अब दिल्ली में स्मार्ट सिटी का प्रपोजल पास होना है। पिछली बार की अपेक्षा इस बार स्मार्ट सिटी का प्रपोजल काफी अच्छा है।

31 को जमा होगी डीपीआर

31 मार्च को मेरठ स्मार्ट सिटी की डीपीआर जमा होनी है। स्मार्ट सिटी की डीपीआर में शनिवार को माई जीओवी तथा मेरठ स्मार्ट सिटी की वेबसाइट पर आए सुझावों को भी शामिल किया जाएगा। अब केवल छह दिन शेष बचे है। इन छह दिनों में सोफटेक कंपनी को डीपीआर को फाइनल करना है।

ये आए सुझाव

स्मार्ट अर्बन ईकोनॉमी- 22 प्रतिशत

अर्बन मोबीलिटी- 8 प्रतिशत

सेफ्टी एंड सिक्योरिटी- 42 प्रतिशत

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट- 11 प्रतिशत

अंडरग्राउंड इलेक्ट्रीक वॉयर- 7 प्रतिशत

ई- गवर्नेस- 8 प्रतिशत

वॉटर सप्लाई- 2 प्रतिशत

सुझाव का शनिवार को अंतिम दिन था। सभी सुझावों को कलेक्ट कर उनको डीपीआर में शामिल किया जाएगा। लखनऊ से प्रोजेक्ट पास हो गया है। 31 मार्च को दिल्ली में डीपीआर जमा होगी।

मोइनुद्दीन नोडल अधिकारी मेरठ स्मार्ट सिटी