-आरयू के सम्बद्धता विभाग ने एजेंसी को नहीं भेजा कॉलेज का डेटा, इसलिए हो रही परेशानी

कॉलेज ने यूनिवर्सिटी को समस्या दूर करने को लिखा लेटर, फिर भी नहीं किया गया सुधार

>BAREILLY:

आरयू के कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है। दरअसल, यूनिवर्सिटी के सम्बद्धता विभाग ने साहू राम स्वरूप महिला कॉलेज की बीकॉम की छात्राओं का डेटा एजेंसी को नहीं भेजा है। इस कारण आरयू की वेबसाइट पर कॉलेज का नाम शो नहीं हो रहा है। जिसके चलते छात्राएं एग्जामिनेशन फार्म नहीं भर पा रही हैं।

आरयू को लिखा लेटर

यूनिवर्सिटी ने एक दिसंबर से एग्जामिनेशन फार्म के लिए आरयू की वेबसाइट ओपन की। साथ ही फार्म भरने की लास्ट डेट 20 दिसंबर फिक्स की। वेबसाइट में कमियों के चलते यूनिवर्सिटी को लास्ट डेट बढ़ानी पड़ी। यूनिवर्सिटी ने 31 दिसंबर तक फार्म भरने को कहा, लेकिन वेबसाइट की कमियों को दुरुस्त नहीं कराया। नतीजन वेबसाइट से साहू राम स्वरूप महिला कॉलेज वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया किया गया। इस कारण बीकॉम की छात्राएं फार्म नहीं भर सकीं। छात्राओं ने अपनी समस्याओं से कॉलेज मैनेजमेंट को अवगत कराया। कॉलेज ने यूनिवर्सिटी को लेटर लिखकर वेबसाइट पर कॉलेज अपडेट कराने को कहा, लेकिन यूनिवर्सिटी ने लेटर को ठंडे बस्ते में डाल दिया। वहीं, इस संबंध में रजिस्ट्रार डॉ। एसएल मौर्य का कहना है कि मामले की पड़ताल कराके दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।