किसने जारी किया नोटिस
इसको लेकर हरियाणा सरकार की तरफ से एक विज्ञप्ति जारी की गई है. हरियाणा सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि पटौदी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन पर्यवेक्षक अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर पीठासीन अधिकारी सह पटौदी के एसडीएम वीरेंद्र चौधरी ने उन्हें नोटिस जारी किया.
 
क्या है पूरा मामला
उपायुक्त शेखर विद्यार्थी ने नोटिस भेजे जाने की पुष्टि करते हुए कहा है कि सैफ अली खान और शर्मिला टैगोर पर आरोप है कि उन्होंने पटौदी महल में 16 अक्टूबर की रात पार्टी का आयोजन किया. वहां देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजता रहा. विधानसभा चुनाव के चलते पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू है. ऐसे में किसी भी पार्टी के आयोजन से पहले निर्वाचन अधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य है. फिल्म अभिनेता व नवाब सैफ अली खान ने अपनी बेगम अभिनेत्री करीना कपूर के साथ शादी की दूसरी सालगिरह पटौदी महल में नवाबी अंदाज में मनाई. एक दिन पहले की रात से ही जमकर आतिशबाजी की गई. पूरा इलाका देर रात तक पटाखों के शोर से गूंजता रहा. दूसरे दिन भी पार्टी का आयोजन हुआ. सैफ व करीना के मेहमान देर रात तक डीजे पर थिरकते रहे थे. इसके चलते काफी शोरगुल हो रहा था. आसपास के लोगों ने प्रशासन से आपत्ति भी की है. नियम के मुताबिक रात दस बजे के बाद डीजे नहीं बजाया जा सकता. चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण किसी भी पार्टी तथा डीजे बजाने के लिए अनुमति जरूरी है लेकिन पटौदी नवाब ने अनुमति नहीं ली, जिसके चलते उन्हें परेशानी का सामाना करना पड़ सकता है.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk