कुल 50 मिनट तक चला मैच
गौरतलब है कि देश के इन दोनों ही बेहतरीन खिलाड़ियों ने पहली बार इंडिया ओपन का खिताब अपने नाम कराया है. लगातार एक के बाद एक उपलब्धि हासिल करते हुए शीर्ष वरीय सायना नेहवाल ने राजधानी के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुए फाइनल मुकाबले में थाईलैंड की रातचानोक इंतानोन को शिकस्त दी. इन्होंने सीधे गेमों में इंतानोन को 21-16, 21-14 से हराया. बताते चलें कि सीधे गेमों में मैच खत्म होने के बावजूद 50 मिनट तक चला.

दर्शकों ने जमकर किया उत्साहवर्धन
कोर्ट-1 में सायना पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरीं. पहले गेम में शुरुआत से ही इन्होंने अपना दबदबा बना लिया था. एक समय 12-5 की बढ़त ले चुकीं सायना को हालांकि पूर्व चैंपियन इंतानोन ने संघर्ष कर 10-12 तक पहुंचा दिया था, लेकिन सायना पहले गेम में एक बार भी पीछे नहीं हुईं. इसके अलावा सबसे ज्यादा छह अंक अर्जित करते हुए मैच को जीत लिया. इस दौरान दर्शकों ने सायना का जमकर उत्साहवर्धन किया.

शीर्ष पर स्थिति हुई और भी मजबूत
इसके बाद दूसरे गेम में भी सायना ने पांच लगातार जीतते हुए जबरदस्त शुरुआत की. पूरे गेम के दौरान यहां भी वह एक बार भी पीछे नहीं हुईं. दूसरा गेम जीतने के साथ ही सायना ने अपने कॅरियर का यह पहला इंडियन ओपन खिताब जीता. बताते चलें कि सायना की अगले सप्ताह जारी होने वाली विश्व बैडमिंटन संघ की वरीयता सूची में शीर्ष पर पहुंचना लगभग तय है. अब इंडिया ओपन में खिताबी जीत के साथ उन्होंने शीर्ष पर अपनी स्थिति को और भी ज्यादा मजबूत कर लिया है.

अब बारी श्रीकांत की
इनके अलावा श्रीकांत भी कहीं कम नहीं रहे. कोर्ट-1 पर ही हुए पुरुष एकल वर्ग के फाइनल मैच में दूसरे वरीय किदांबी श्रीकांत ने छठे वरीय डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन को जोरदार शिकस्त दी. ऐसा करते हुए श्रीकांत ने खिताब पर कब्जा कर लिया. चौथे विश्व वरीय श्रीकांत ने 54 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में एक्सेलसेन को 18-21, 21-13, 21-12 से मात दी.

काफी संघर्षपूर्ण रहा मैच
बताया जा रहा है कि पहले गेम से ही मैच के संघर्षपूर्ण रहने का आभास हो गया था. हालांकि एक्सेलसेन ने लगातार पांच अंक लेते हुए पहले 14-10 से बढ़त ले ली. वहीं पहले गेम में एक्सेलसेन की बढ़त एक समय 20-14 हो गई थी. उन्हें जीत के लिए सिर्फ एक अंक अर्जित करने थे, लेकिन श्रीकांत ने उम्मींद नहीं छोड़ी. ऐसा करते हुए उन्होंने लगातार चार अंक अर्जित कर लिए.

आखिरी दौर में हुआ क्या
आखिरकार एक्सेलसेन पहला गेम जीतने में सफल रहे. दूसरे गेम में श्रीकांत ने संघर्ष को और भी तेज कर दिया. ऐसा करते हुए उन्होंने लगातार सात अंक हासिल कर 12-4 की बढ़त ले ली. एक्सेलसेन इस स्कोर को घटाकर 12-14 तक लाने में सफल हो गए. वहीं श्रीकांत ने एकबार फिर लगातार पांच अंक अर्जित कर अपना बढ़त को 19-12 पर पहुंचाया. ऐसा करते हुए उन्होंने गेम जीत लिया. तीसरे व निर्णायक मैच में दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर संघर्ष शुरू हुआ. एक समय 10-12 से पीछे हो रहे श्रीकांत ने जबरदस्त वापसी की और लगातार 11 अंक हासिल कर गेम अपने नाम करने के साथ ही खिताब भी अपने नाम कर लिया.

Hindi News from Sports News Desk