दुनिया की पांचवी शीर्ष शटलर बनी साइना

इंडियन बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने वर्ल्ड बैडमिंटन रैंकिंग में पांचवा स्थान हासिल किया है. साइना की इस उपलब्धि से साइना के साथ-साथ देश का नाम भी ऊंचा हुआ है. गौरतलब है कि साइना ने हाल ही में डेनमार्क औरर फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट्स के फाइनल मैचों तक पहुंचने में सफलता पाई थी. हालांकि इन दोनों फाइनल मैचों में वह चीनी खिलाड़ी शिजियान वांग से हार गईं थीं. लेकिन फाइनल में पहुंचने की वजह से साइना को एक स्थान का फायदा हुआ है.

नही बदला सिंधु का स्थान

वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन द्वारा जारी की गई रैंकिंग में युवा भारतीय खिलाड़ी पी वी सिंधु ने अपनी जगह बनाई हुई है. नई रैंकिंग में पी वी सिंधु फिर से नंबर दस पर काबिज हुई हैं. दरअसल सिंधु फ्रेंच ओपन के पहले ही दौर में बाहर हो गई थीं इसलिए उन्हें नई रैंकिंग में फायदा नही हुआ. इसके अलावा पुरुषों में पी. कश्यप चार पायदानों की छलांग लगाकर 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं. कश्यप डेनमार्क और फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी.

Hindi News from Sports News Desk