अब तक नही आई प्राइज मनी

सायना नेहवाल ने ट्विटर पर सानिया मिर्जा को बधाई देते हुए कहा 'मैं इस बात को जानकर खुश हुं कि सानिया मिर्जा तेलंगाना राज्य की ब्रांड एंबेसडर बन गईं हैं लेकिन मैं काफी हर्ट और दुखी हुं क्योंकि मैने अभी तक राज्य द्वारा ओलंपिक में ब्रॉंज मेडल जीतने पर घोषित की गई प्राइज मनी प्राप्त नही की है. मैने यह मेडल अपने देश के लिए जीता था.'

आंध्रप्रदेश सरकार ने की थी घोषणा

सायना नेहवाल के ओलंपिक में ब्रॉंज मेडल जीतने पर आंध्र प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री एन किरन कुमार रेड्डी ने वर्ष 2012 में सायना को 50 लाख रुपये का कैश प्राइज देने की घोषणा की थी. गौरतलब है कि यह घोषणा आंध्र प्रदेश के एक सिंगल राज्य के रूप में हुई थी. अब बदली परिस्थितियों में सायना की प्राइज मनी को कौन रिलीज करेगा. इस पर प्रश्न बना हुआ है.

सानिया के सलेक्शन पर खुश

सायना से जब एक अंग्रेजी अखबार के पत्रकार ने पूछा कि उनका सानिया मिर्जा के तेलंगाना राज्य की एंबेसडर बनने के बारे में क्या ख्याल है तो साइना ने कहा कि मैं बहुत खुश हुं कि राज्य सरकार ने ब्रांड एंबेसडर के रूप में एक स्पोर्ट्स पर्सन को चुना है. हालांकि मैं इस बात से बेहद नाराज हुं कि सरकार ओलंपिक खेलों में मेडल जीतने वालों को इग्नोर करती आ रही है. मुझे लगता है कि सरकार अब हमें सम्मान देगी.