क्या है जानकारी
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि चलती ट्रेन में पहले पार्सल बोगी में यह आग लगी. इसके बाद आग धीरे-धीरे विकलांग कोच की ओर बढ़ गई. इस आग में दोनों कोच बुरी तरह जलकर खाक हो गये. बताते चलें कि हादसे के वक्त विकलांग कोच में करीब 45 मुसाफिर सफर कर रहे थ्ो. कोच में आग लगने की खबर से सभी यात्रियों में हड़कंप मच गया.

कुछ तो कूदे चलती ट्रेन से
जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस समय बोगी में आग लगी, उस समय रात के सफर के दौरान बोगी में सभी यात्री सो रहे थे. इतने में कुछ यात्रियों की नजर आग की लपटों पर पड़ी. उन्होंने चिल्लाकर अन्य बोगियों के यात्रियों को उठाया. इसके बाद ट्रेन को खाली करने को कहा गया. दहशत का आलम यह था कि इन यात्रियों में से कुछ ने तो धीमी रफ़्तार से आगे बढ़ रही चलती ट्रेन से छलांग तक लगा दी. वहीं कुछ को आर्मी के जवानों और ट्रेन में सवार दूसरे मुसाफिरों ने बेहद मुश्किल के साथ बचाया.

कारण को लेकर कुछ ऐसा है अनुमान  
अभी फिलहाल ट्रेन की बोगी में आग के कारणों का पता नहीं चल सका है. इसको लेकर यह भी बताया जा रहा है कि पहले बॉगी के इलेक्ट्रिक बोर्ड में आग लगी. इसी आग ने हवा के साथ और भी भीषण रूप ले लिया. फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं. किसी भी तरह के जान-माल की क्षति के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk