ऑनलाइन मिलते हैं दुर्लभ जीव

हैदराबाद की सायबर विंग में दर्ज कराए गए केस के अनुसार इंटरनेट पर दुर्लभ जीवों के बेचे जाने की घटना सामने आ रही है। हैदराबाद के एक व्यापारी ने इंटरनेट पर मकाऊ तोता (Macaw parrots) और Scandinavian cat जैसे दुर्लभ जीवों के बेचे जाने का ऑफर देखा। यह ऑफर देख हैदराबादी व्यापारी अपने आप को रोक नहीं सका और मकाऊ तोतों के एक जोड़े के लिए दो लाख रुपये की डील मंजूर कर ली। यही नहीं उन्होंने इस राशि के टोकन अमाउंट के रूप में 50000 रुपये अदा भी कर दिए।

कोकीन भी मिलती है

इसके साथ ही ऐसे फर्जी ऑनलाइन पोर्टल्स पर नशे के पदार्थ जैसे कोकीन आदि को भी धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। ऐसे पदार्थों का खुलेआम इंटरनेट पर प्रचार किया जा रहा है। इंडियामार्ट डॉट कॉम पर दुर्लभ प्रजातियों को बेचे जाने का एड किया जा रहा है। इस संबंध में अब तक पुलिस को दो लोगों की तरफ से कंपलेंट मिल चुकी है। ज्ञात हो कि दुर्लभ प्रजातियों को बेचा जाना अवैध है। इंडिया मार्ट डॉट कॉम पर यह एड पिछले तीन महीने से लगे हुए थे और लोगों ने इन प्रजातियों को बेचने वाले व्यापारी को फोन भी किया। उत्तर में व्यापारी ने इन पक्षियों को एक्सपोर्ट करने की हामी भर दी। लेकिन कंपलेंट होने के बाद से वेबसाइट से यह एड हटा लिए गए हैं।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk