सलमान खान की ऐसी थी शिकायत
बॉलीवुड के दबंग भाईजान सलमान खान इन दिनों जुड़ गए हैं एक सोशल कैंपेन से। आपको बता दें कि इनके इस सोशल कैंपेन से जुड़ने की वजह भी बेहद रोचक है। आप भी इस वजह को सुनकर हंस पड़ेंगे। दरअसल खुद सलमान खान ने बीते दिनों इस बात को लेकर BMC से शिकायत की थी कि कुछ लोग बैंड स्टैंड स्थित उनके घर के सामने मैदान में ट्वॉयलेट कर जाते हैं।

ऐसा बोले सल्लू मियां
सलमान खान का कहना है कि लोगों का ऐसा करना आसपास के इलाके में प्रदूषण फैला रहा है। इसके साथ ही लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा असर पड़ता है। ऐसे में इन लोगों को ऐसा करने से रोकना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही मुंबई में बैंड स्टैंड एक बेहतरीन पर्यटक स्थलों में से एक है। यहां पर आने वाले पर्यटकों को भी ऐसे में काफी असुविधा होती है।   

गंदगी रोकने के लिए सलमान खान खुद बनवाएंगे अपने घर के बाहर 5 मोबाइल ट्वायलेट

BMC का यूं किया सपोर्ट
इन तर्कों के साथ सलमान खान ने BMC से इस बात का निवेदन किया था कि लोगों को ऐसा करने से रोका जाए। ऐसा न किया तो वहां का पर्यटक स्थल भी पूरी तरह से चौपट हो जाएगा। उनके इस निवेदन के बाद BMC ने उनको बताया था कि इस बात को लेकर सरकार की ओर से जागरूकता अभियान पहले से ही चलाया जा रहा है। ऐसे में अच्छा होगा अगर इतने बड़े स्टार होने के नाते वो इस अभियान को सपोर्ट करें। इससे जुड़कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें। सलमान खान ने भी बिना पीछे हटे इसको एक्सेप्ट कर लिया। अब वो भी हैं BMC के इस अभियान के साथ। उन्होंने ये भी वादा किया है कि उनकी एनजीओ की ओर से BMC को 5 मोबाइल ट्वॉयलेट भी गिफ्ट किए जाएंगे।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk