सलमान के ये दो रूप असल ज़िन्दगी में भी कई बार देखे गए हैं.

एक तरफ़ जहां उन पर कई मुक़दमे चल रहे हैं तो दूसरी तरफ़ वो बीइंग ह्यूमन जैसी संस्था के ज़रिये गरीब और बेसहारा बच्चों की मदद करते हैं.

इन दिनों सलमान ने एक और अच्छा काम किया है. उन्होंने शाहरुख़ ख़ान के साथ दोस्ती एक बार फिर से शुरू कर दी.

"मैंने उस दिन जो भी किया था वो इंसानियत के नाते किया था. वो इफ़्तार पार्टी थी. एक अच्छा इंसान वही करता जो मैंने किया."

-सलमान खान, अभिनेता

सलमान से जब पूछा गया कि क्या यह ख़ूबी उनमें फ़रिश्ते वाली है जिसके चलते उन्होंने शाहरुख़ के साथ अपनी दुश्मनी भुलाकर दोस्ती कर ली.

इंसानियत

इस सवाल पर सलमान ने एक बार फिर से साफ़ कह दिया कि उन्होंने किसी दोस्ती के चलते नहीं गले लगाया था शाहरुख़ को.

उनका कहना था, "मैंने उस दिन जो भी किया था वो इंसानियत के नाते किया था. वो इफ़्तार पार्टी थी. एक अच्छा इंसान वही करता जो मैंने किया"

सलमान का कहना है, "रमज़ान के समय कोई भी हो, सबको गले लगाया जाता है और मेरा मानना है कि अगर किसी को मारना ही है तो काम से मारो."

वो कहते हैं, "इस बार तो वो मुझे मार कर चले गए अपनी फिल्म के ज़रिये. ऐसा नहीं है कि मेरी कोई फिल्म रिलीज़ नहीं होगी. कोशिश करेंगे कि हम भी मार सकें अपनी फ़िल्म से और फिर आमिर ख़ान भी आ रहे हैं धूम-3 के साथ. अब एक नया लड़का भी आया है रणबीर, वो भी मार रहा है. अच्छा है काम से मारना."

दुश्मनी

 शाहरुख़! अगला वार हमारा होगा: सलमानसलमान ने यह बात साफ़ कर दी कि वो अभी तक शाहरुख़ से अपनी दुश्मनी भूले नहीं हैं.

सलमान से जब पूछा गया की ऐसे कौन से सवाल हैं जो उन्हें बिलकुल भी पसंद नहीं हैं.

इस बात पर सलमान ने कहा "जब भी मुझसे मेरी शादी की बात पूछते हैं तो ये मुझे अच्छा नहीं लगता."

वो कहते हैं कि शादी उनके हाथ में नहीं है, उसके लिए एक पार्टनर भी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यहाँ ऊपर वाले की मर्ज़ी के बिना एक पत्ता भी नहीं हिलता तो बीवी कहां से आए.

दूसरा सवाल पत्रकारों का जो सलमान को अच्छा नहीं लगता वो ये कि कैसा लग रहा है.

फ़रिश्ता या शैतान

उन्होंने कहा, "जब यह पूछते हैं कि आपकी फ़िल्म क्यों देखनी चाहिए तब मुझे बहुत गुस्सा आता है क्योंकि मुझे भी 150 दिन जमकर काम करना पड़ता है तो कोई बकवास फ़िल्म तो नहीं बनाऊंगा. इतनी तो समझ आ गई है मुझे इतने सालों में."

शाहरुख़! अगला वार हमारा होगा: सलमान

सलमान से आगे जब यह पूछा गया कि उनमें कितने गुण हैं फ़रिश्ते और शैतान के, तो सलमान ने कहा "मेरे में दोनों ही गुण थोड़े-थोड़े भरे हुए हैं. मैं थोड़ा बहुत अच्छा और थोड़ा बुरा हूँ."

बिग बॉस सीजन-सात आगामी 15 सितम्बर रात नौ बजे से शुरू हो रहा है. रियलिटी शो बिग बॉस के इस सीजन को ज़न्नत और ज़हन्नुम के रूपों को दिखाया जाएगा जो प्रतियोगियों के अच्छे और बुरे गुणों का प्रतिबिम्ब होगा.

इस शो को लगातार चौथे साल सुपर स्टार सलमान खान होस्ट करेंगे जिसमें जानी मानी चौदह हस्तियाँ प्रतिभागी होंगी. यह शो 104 दिनों तक चलेगा जहाँ दिखेगा फुल ड्रामा.

International News inextlive from World News Desk