इस महिला ट्रैफिक ऑफीसर के जज्‍बे को सलाम जिसने रूल तोड़ने वालों को रोकने के लिए दांव पर लगा दी जान!
1- झारखंड की राजधानी रांची में राजभवन के पास रोड पर ट्रैफिक चेकिंग के दौरान मो। सद्दाफ और उसका साथी बिना हेलमेट के अपने एक्टिवा स्कूटर पर जा रहे थे, तो ट्रैफिक एएसआई शिल्पा मिंज ने हाथ के इशारे से उनको रुकने को कहा।

इस महिला ट्रैफिक ऑफीसर के जज्‍बे को सलाम जिसने रूल तोड़ने वालों को रोकने के लिए दांव पर लगा दी जान!
2- हाथ देने पर जब इन रूल ब्रेकर्स ने गाड़ी नहीं रोकी तो शिल्पा ने उनकी स्कूटी के पिछले हिस्से को हाथ से पकड़कर उसे रोकने की कोशिश की।

इस महिला ट्रैफिक ऑफीसर के जज्‍बे को सलाम जिसने रूल तोड़ने वालों को रोकने के लिए दांव पर लगा दी जान!
3- इसके बाद तो मो। सद्दाफ और उसके साथी से अपनी गाड़ी का एक्सीलेटर तेज कर दिया।

इस महिला ट्रैफिक ऑफीसर के जज्‍बे को सलाम जिसने रूल तोड़ने वालों को रोकने के लिए दांव पर लगा दी जान!
4- इस पर भी जब शिल्पा ने उनकी गाड़ी पर अपने हाथ की पकड़ नहीं छोडी़ तो वो भी इस गाड़ी के साथ घिसटने लगी।

इस महिला ट्रैफिक ऑफीसर के जज्‍बे को सलाम जिसने रूल तोड़ने वालों को रोकने के लिए दांव पर लगा दी जान!
5- इस स्कूटी की स्पीड तेज होने के बाद भी जब शिल्पा ने उस गाड़ी को नहीं छोड़ा तो उसका संतुलन बिगड़ गया और रोड पर गिरने को हुई।

इस महिला ट्रैफिक ऑफीसर के जज्‍बे को सलाम जिसने रूल तोड़ने वालों को रोकने के लिए दांव पर लगा दी जान!
6- इसके बाद तो गाड़ी के साथ घिसटती हुई शिल्पा ने खुद को गिरने से बचाने की कोशिश की लेकिन वो अब संभल न सकी।

इस महिला ट्रैफिक ऑफीसर के जज्‍बे को सलाम जिसने रूल तोड़ने वालों को रोकने के लिए दांव पर लगा दी जान!
7- ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले इन लड़कों को रोकने के लिए खुद की परवाह न करने वाली शिल्पा का हाथ आखिरकार गाड़ी से छूट गया और वो मुंह के बल सड़क पर धड़ाम से गिरी।

इस महिला ट्रैफिक ऑफीसर के जज्‍बे को सलाम जिसने रूल तोड़ने वालों को रोकने के लिए दांव पर लगा दी जान!
8- जमीन पर गिरने के बाद भी ट्रैफिक एएसआई शिल्पा ने इन लड़कों को पकड़ने के लिए तुरंत उठ खड़ी हुई।

इस महिला ट्रैफिक ऑफीसर के जज्‍बे को सलाम जिसने रूल तोड़ने वालों को रोकने के लिए दांव पर लगा दी जान!
9- ट्रैफिक रूल की परवाह न करने वाले इन दो लड़कों ने अपनी इस हरकत से शिल्पा की जान खतरे में डाल दी थी, लेकिन शिल्पा ने इस दौरान अपनी जान की जरा सी भी परवाह नहीं की और इन रूल ब्रेकर्स को रोकने की पुरजोर कोशिश की।

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk