-शैक्षणिक संस्थानों ने डॉ। कलाम को दी श्रद्धांजलि

-स्व। कलाम की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया

JAMSHEDPUR: पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम के आकस्मिक निधन पर ट्यूज्डे को शहर के विभिन्न एजुकेशनल इंस्टीट्यूट और समाजसेवी संस्थाओं ने शोकसभा कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। लोयला, बेल्डीह चर्च, केरला समाज, सेक्रेट हार्ट कांवेंट, आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज में शोकसभा आयोजित की गई। लोयला में फादर सेबेस्टियन की अध्यक्षता में शोकसभा हुई। इस मौके पर स्व। कलाम की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। फादर ने कहा कि डा। कलाम एक बेहतर इंसान होने के साथ देश को सही रास्ता दिखाने वाले सच्चे पथ प्रदर्शक थे। वे शिक्षकों तथा छात्रों में सबसे प्रिय थे। आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज परिसर में समस्त फैकल्टी, स्टूडेंट्स और इंप्लाई ने स्व। कलाम के निधन पर दो मिनट का मौन रखा और भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। कॉलेज के डायरेक्टर प्रो। एमपी सिंह ने कहा कि डॉ। कलाम सच्चे राष्ट्रभक्त और विज्ञान, शिक्षा एवं नैतिकता के दुर्लभ संयोजक थे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से तुलसी भवन में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

----------

निकाला कैंडल मार्च

कुर्मी समाज की ओर से पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न से सम्मानित डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। समाज के लोगों ने सोनारी स्थित राम मंदिर से एरोड्रम तक कैंडल मार्च निकाला। समाज के शैलेंद्र महतो ने कहा कि वे सभी के लिए एक आइडियल थे।